एप डाउनलोड करें

पति ने ढाई लाख का कर्ज लेकर पत्नी को बनाया नर्स, पढ़ाई पूरी होने पर पत्नी बॉयफ्रेंड के संग फरार

अन्य ख़बरे Published by: Paliwalwani Updated Thu, 05 Oct 2023 06:11 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झारखण्ड. गोड्डा में खुदगर्जी की मिसाल पेश करते हुए अपने मजदूर पति से बेवफाई कर एक पत्नी अपने यार के साथ फरार हो गई है. चर्चा है कि उसने अब शादी भी कर ली है.

2.5 लाख का कर्ज लेकर करवाई पढ़ाई

अपनी जान से प्यारी पत्नी प्रिया कुमारी को मजदूर पति ने 2.5 लाख रुपये कर्ज लेकर एएनएम की पढ़ाई करवाई, ताकि पत्नी और उसके परिवार का भविष्य बेहतर हो सके. नर्सिंग की पढ़ाई के बाद उसी पत्नी ने अपने मजदूर पति संग बेवफाई कर दी. नर्सिंग के अंतिम साल में पहुंच कर पत्नी प्रिया कुमारी पति को धोखा देते हुए यार संग भाग गई. बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी करने की खबर है. शादी की तस्वीर उसने विभिन्न लोगों के माध्यम से अपने पति टिंकू यादव तक पहुंचा दी.

सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल

इसी बीच टिंकू को मालूम चला कि दोनों भाग कर दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां के किसी मंदिर में दोनों ने शादी कर ली है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य स्रोतों से टिंकू तक पहुंच गई. इसके बाद पीड़ित पति टिंकू यादव पुलिस के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रहा है. साथ ही पीड़ित पति धोखा देने वाली पत्नी से उसकी पढ़ाई में खर्च किए गए लाखों रुपये वापस करने की मांग कर रहा है.

इसे लेकर नगर थाना में पति टिंकू यादव ने एक आवेदन भी दिया है. नगर थाना प्रभारी उपेंद्र महतो ने बताया कि आवेदन मिलते ही उन्होंने जांच करवानी शुरू कर दी है. चूंकि इस मामले में दोनों ही पक्ष बालिग हैं और शहर में मौजूद नहीं हैं, इसलिए जांच के बाद ही किसी भी किस्म की बात कही जा सकती है.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next