उज्जैन. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आज उज्जैन प्रवास पर हैं. उच्च शिक्षा मंत्री श्री मोहन यादव और वित्त मंत्री श्री जगदीश देवड़ा के साथ उन्होंने में कोरोना की स्थिति पर चर्चा की है. इस मौके पर जिले के सभी अधिकारी भी मौजूद थे. उज्जैन में पहले की तुलना में कोरोना के हालात बेहतर हुए हैं. मीटिंग के बाद उज्जैन में 31 मई 2021 तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पहली की तरह ही पाबंदियां लागू रहेंगी. कोरोना संक्रमण की वजह से उज्जैन में 31 मई तक लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज उज्जैन में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक की है. इस दौरान कोरोना के हालात पर गंभीरता पूर्वक बात हुई है. पंचायत और ब्लॉक मुक्त कोरोना अभियान चलाने के निर्देश दिए. कोरोना के दौरान अनाथ हुए बच्चों और बेसहारा हुए परिवारों की सूची जिला प्रशासन से मांगी है.
● पालीवाल वाणी ब्यूरों-Pulkit Purohit-Ayush Paliwal...✍️