एप डाउनलोड करें

महाकाल की भस्म आरती में अगले हफ्ते से : वीआईपी को मंदिर में प्रवेश के लिए 100 रुपए दान राशि जमा करानी होगी : नंदी हाल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा

उज्जैन Published by: Ayush Paliwal Updated Fri, 03 Sep 2021 11:27 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उज्जैन. श्रद्धालुओं के लिए महाकाल मंदिर में होने वाली भस्म आरती के गेट खोले जा रहे हैं. अगले हफ्ते से श्रद्धालु इसमें शामिल हो सकेंगे. लेकिन अभी भी सिर्फ 50 फीसदी क्षमता से ही इसमें प्रवेश दिया जाएगा और नंदी हॉल में एंट्री पर रोक रहेगी. (Mahakal Templa) महाकाल मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि अब भस्म आरती में श्रद्धालुओं को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ प्रवेश दिया जाएगा. लेकिन नंदी हाल पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. इसके साथ ही जल्द ही अब सभी वीआईपी को मंदिर में प्रवेश के लिए 100 रुपए दान राशि जमा करानी होगी. अगले सप्ताह से खुल जाएगा.

डेढ़ साल से बंद था प्रवेश : 17 मार्च 2020 से महाकाल की भस्म आरती में श्रद्धालुओं के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. गुरुवार को उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में प्रशासनिक अधिकारियों और मंदिर समिति के सदस्यों की बैठक हुई. इसमें निर्णय लिया गया कि बीते डेढ़ वर्षों से लागू प्रतिबंध हटाकर अब अगले सप्ताह से भस्म आरती में श्रद्धालुओं को प्रवेश दिया जाए.

50 फीसदी क्षमता के साथ प्रवेश : उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि नंदी हॉल में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा. लेकिन गणेश मंडपम, कार्तिकेय मंडपम में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ श्रद्धालुओं को आने की इजाजत रहेगी. लेकिन उन्हें ऑनलाइन बुकिंग कराना होगी. महाकाल मंदिर में कुल 1850 श्रद्धालु एक साथ बैठकर भस्मारती में सम्मलित हो सकते हैं. अब शुक्रवार को होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय लिया जाएगा कि भस्म आरती में कैसी व्यवस्था होगी.

सभी श्रद्धालुओं को 100 रुपए की दान राशि का टिकट लेना होगा एक बड़ा निर्णय आज बैठक में लिया गया. जिसमें अब प्रोटोकॉल से मंदिर दर्शन करने वाले सभी श्रद्धालुओं को 100 रुपए की दान राशि का टिकट लेना होगा. अगले सोमवार को निकलने वाली महाकाल की शाही सवारी इस बार भी परिवर्तित मार्ग से ही निकाली जाएगी. कोविड प्रोटोकॉल के कारण आमजनता के उसमें शामिल होने पर रोक रहेगी. सवारी में पुलिस बैंड अपनी सेवा देगा.

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next