उदयपुर । युवा ब्रह्मशक्ति मेवाड़ की जिला कार्यकारिणी की बैठक आज 28 फरवरी 2021 को उदयपुर में संपन्न हुई। जिसमे आगमी योजनाओं पर चर्चा एवं वर्षिक ब्रह्मोत्सव पर मंथन हुआ। आने वाले अप्रैल माह में इसका भव्य आयोजन उदयपुर में किया जाएगा। बैठक मे उदयपुर जिला कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे। साथ ही उदयपुर जिला कार्यकारिणी सदस्य के रूप में श्री प्रभुलाल नागदा, श्री लवजीत पालीवाल, नृपजीत पालीवाल को सर्वसम्मति से नियुक्ति की गई। इस मौके पर सर्वश्री सरंक्षक महेन्द्र भारद्वाज, पूर्णाशंकर मेनारिया, नाथुलाल मेनारिया, संजय दासोतर, विनोद पालीवाल, संजीव नागदा, पंकज शर्मा, दिनेश औदिच्य मौजूद थे। सभी ने नवनियुक्ति पदाधिकारीयों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devnarayan Paliwal...✍️
? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे : https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406