एप डाउनलोड करें

उदयपुर परिक्रमा : ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की बैठक रविवार को, 16 फरवरी को एक दिवसीय आयोजन

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Sun, 07 Feb 2021 12:32 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । सामुहिक विवाह की तैय्यारी की अंतिम दौर की बैठक रविवार को उदयपुर, पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति (राजस्थान) द्वारा संचालित आगामी छटा सामुहिक विवाह आयोजन, मंगलवार बसंत पंचमी 16 फरवरी 2021 को एक दिवसीय आयोजन प्रात : 9 बजे से शाम साढे चार बजे तक में आयड में उदासीन आश्रम, गंगु कुंड उदयपुर, राजस्थान पर संपन्न होने जा रहा है जहां दो जोड़ो का विवाह विधि अनुसार होने जा रहा है, जिसको लेकर अंतिम तैय्यारी का दौर चल रहा है, जिसको लेकर एक आवश्यक बैठक 7 फरवरी 2021 रविवार को प्रात : 10 बजे से 12 बजे तक उदासीन आश्रम, उदयपुर पर कार्यकारिणी की बैठक रखी गई है। सामुहिक विवाह संयोजक श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि सामुहिक विवाह की तैय्यारीयों को देखते हुए रविवार को अंतिम रूप देने हेतु विभिन्न समितियो का गठन किया जायेगा तथा टेन्ट व्यवस्था, भोजन व्यवस्था, लग्न मंडप एवं समठानी व्यवस्था को चिन्हित किया जायेगा तथा बाहर से आये मेहमानो की वाहन पार्किंग स्थल को चिन्हित किया जायेगा। श्री एच आर पालीवाल ने बताया कहा कि समिति सदस्यो को विभिन्न जिम्मेदारियां सौंपी जायेगी। अधिक जानकारी हेतु मो. संवाद 9660983434 पर संपर्क करें।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next