एप डाउनलोड करें

श्री हनुमान जयंती पर उदयपुर सामुहिक विवाह समिति निकालेगी सुंदर एवं कलात्मक झांकी

उदयपुर Published by: paliwalwani Updated Mon, 07 Apr 2025 02:01 AM
विज्ञापन
श्री हनुमान जयंती पर उदयपुर सामुहिक विवाह समिति निकालेगी सुंदर एवं कलात्मक झांकी
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति के संत एच आर पालीवाल के सानिध्य में श्री हनुमान जयंती पर उदयपुर में सुंदर एवं कलात्मक झांकी बजरंग सेना मेवाड़ के तत्वावधान में निकाली जाएगी. 

समिति के देहात जिलाध्यक्ष हेमंत सालवी ने पालीवाल वाणी को बताया कि हनुमान जयंती पर समस्त ब्राह्मण एवं सर्व समाज सामुहिक विवाह समिति द्वारा झांकी दोपहर 3.00 बजे उदयपुर, गिर्वां पंचायत भवन, रेती स्टैंड से टाउन हॉल के लिये प्रस्थान करेगी. वहाँ विशाल बजरंग सेना मेवाड़ की शोभायात्रा में शामिल होगी, जो उदयपुर के विभिन्न मार्गों से होते हुए पुनः टाउन हॉल में समाप्त होगी.

समिति के प्रांतीय उपाध्यक्ष विष्णु शंकर पालीवाल ने आगे बताया कि झांकी में महावीर हनुमान जी के जीवन चरित्र को दर्शाया जायेगा. शोभायात्रा में समिति के समस्त पदाधिकारीगण झांकी के साथ चलेंगे. विदित रहे, झांकी का ट्रैक्टर वाहन में प्रदर्शन किया जायेगा. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next