उदयपुर : (मनीष पालीवाल-केसुली...) अहमदाबाद में आयोजित अंतरराष्ट्रीय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में उदयपुर की द जील मार्शल आर्ट्सएकेडमी की खिलाडी 14 वर्षिय छाञा प्रिया पालीवाल को कांस्य पदक प्राप्त हुआ हैं. एकेडमी के प्रफुल्ल सांवरिया व रेशीं हरीश कुमार ने पालीवाल वाणी को बताया कि देश के विभिन्न राज्यों सहित श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल व दक्षिण एशियाई देशों के खिलाड़ियों के मध्य आयोजित हुए. इस टूर्नामेंट में हमारी एकेडमी के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया. जिसके तहत हमारी एकेडमी को 4 गोल्ड मेडल 1 सिल्वर मेडल और 14 कांस्य पदक प्राप्त हुए हैं.
मेवाड़ के (भूताला /विठोली) गांव की मूल निवासी और उदयपुर में अध्ययनरत प्रिया पालीवाल ने कराटे कराटे के कुमिते प्रतियोगिता में फाइटिंग के क्षेत्र में अच्छा प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया हैं. वही प्रिया के छोटे भाई करण पालीवाल ने भी कराटे प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करते हुए सम्मान प्राप्त किया हैं. प्रतियोगिता में 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया. उदयपुर से गई हुई टीम में कुल 25 बच्चे थे जिसमें सबसे छोटा खिलाडी 4 साल व अधिकतम 18 वर्ष तक के खिलाड़ीयो ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया.
प्रिया पालीवाल ने अन्य युवतियों से भी आग्रह किया कि वह अपनी आत्मरक्षा के लिए इस विधा को जरूर सीखे, ताकि जरूरत पड़ने पर युवतियां व महिलाएं अपनी रक्षा कर सकें. प्रिया पालीवाल बताती हैं कि उनके पिता प्रवीण पालीवाल की दिल्ली ख्वाहिश रही की समाज का हर बच्चा कराटे सीखे, प्रिया पालीवाल का कहना है कि मेरे दादा-दादी गणेश लाल - राधा देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के आशीर्वाद से मे भविष्य में इसी क्षेत्र मे अपना केरियर बनाना चाहती हूँ. विदित है की दॅ जिल मार्शल आर्ट्स एकेडमी उदयपुर क्षेत्र में जुड़े कराटे के क्षेत्र में बहुत ही शानदार प्रदर्शन करते हुए लोगों को प्रशिक्षित करने का काम कर रही हैं. शानदार प्रदर्शन करने पर पालीवाल समाज भी आज गौरवान्वित हुआ.