एप डाउनलोड करें

मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति की तृतीय बैठक में आकर्षक कैलेंडर वितरित

उदयपुर Published by: sunil paliwal-Anil Bagora Updated Mon, 28 Oct 2024 02:02 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर. मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति, संभाग-उदयपुर के संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि मेवाड़ पालीवाल मेनारिया नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के द्वारा आगामी 17 नवम्बर 2024 को समस्त ब्राह्मणों के होने वाले 25 वें परिचय सम्मेलन की बैठक 27 अक्टूबर 2024 रविवार को सलूम्बर में स्थित गायत्री शक्ति पीठ प्रांगण में दोपहर 1 से 3 बजे तक संत श्री एच.आर. पालीवाल के सानिध्य एवं विप्र फाउंडेशन पदाधिकारियों के बीच संपन्न हुई.

सलूम्बर के जिलाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार त्रिवेदी ने आगे बताया कि बैठक में सलूम्बर जिले के आसपास के गाँव के प्रतिनिधियों एवं त्रिवेदी ब्राह्मण समाज से, ओदिच्य ब्राह्मण समाज से, चौबीसा ब्राह्मण समाज से व मोड़ ब्राह्मण समाज से पदाधिकारियों को आमंत्रित किया गया है. जिसमें परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह के बारे में विस्तार से चर्चाकर जानकारी दी गई वहीं हाथों-हाथ फॉर्म भी भरे गए. 

बैठक में विप्र फाउंडेशन की टीम से श्री लीलाधर त्रिवेदी के साथ कई गणमान्य व उदयपुर से समिति के पदाधिकारियों की टीम में व्यवस्थापिका श्रीमती प्रेमलता पालीवाल, संभागीय अध्यक्ष श्री विष्णु शंकर पालीवाल, मीडिया प्रभारी श्री खुशवंत पालीवाल, महिला उपाध्यक्ष श्रीमती खुशबु पालीवाल, फोटोग्राफर श्री कनिष्क पालीवाल आदि ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. 

सभी बंधुओं को परिचय सम्मेलन व सामुहिक विवाह के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष सलूम्बर का सम्मान किया गया. इस अवसर पर समिति पदाधिकारियों व विप्र बन्धुओं ने समिति के कैलेंडर का विमोचन कर एक-एक कैलंडर सभी को वितरित किये गये. 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next