एप डाउनलोड करें

इस दिन तुलसी को छुना होता है बेहद अशुभ, भूलकर भी नहीं करें स्पर्श

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Mon, 12 Sep 2022 11:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

 हिंदू धर्म में पेड़-पौधों का महत्व काफी बताया गया है। क्योंकि ऐसे कई पेड़ पौधे है जिनमें देवी देवताओं का वास होता है। इन्हें में से एक पौधा तुलसी का भी है। हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे सबसे पूजनीय माना जाता है। तुलसी में मां लक्ष्मी का वास होता है। तुलसी की रोजाना पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। घर में सुख-समृद्धि का वास होता है। लेकिन तुलसी के पौधे की पूजा करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना जरूरी होता है।

तुलसी के पौधे की पूजा कब की जानी चाहिए और कब नहीं इस बात का खास ख्याल रखने की जरूरत है। इतना ही नहीं, शास्त्रों में तुलसी के पौधे को कब छूने की मनाही है, कब तोड़ने की मनाही है इन बातों का भी ध्यान रखना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं किन दिनों में तुलसी के पौधे को हाथ नहीं लगाना चाहिए।

भूलकर भी न छूंए इस दिन

शास्त्रों में बताया गया है कि तुलसी के पौधे की पूजा के समय नियमों का ध्यान न रखा जाए, तो मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। शास्त्रों के अनुसार रात के समय या सूर्यास्त के समय तुलसी के पौधे को भूलकर भी नहीं छूना चाहिए। अगर रात के समय तुलसी के पौधे को स्पर्श किया जाए, तो इससे धन हानि होती है। इसके अलावा रात में तुलसी में कभी भी जल अर्पित नहीं करना चाहिए।

इस दिन न छुएं तुलसी का पौधा

धार्मिक मान्यता है कि तुलसी के पौधे को रविवार के दिन भूलकर भी नहीं स्पर्श करना चाहिए। इतना ही नहीं, इस दिन तुलसी के पौधे को पानी देने की भी मनाही होती है। कहते हैं कि रविवार के दिन तुलसी माता का व्रत होता है। वहीं, एकादशी तिथि को भी तुलसी को जल देने की मनाही होती है। इस दिन मां तुलसी भगवान विष्णु के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। ऐसे में इस दिन उन्हें छूना और जल देने से उनका व्रत टूट जाता है और मां लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next