राजस्थान के चूरू जिले में स्थित राम के प्रिय भक्त और ज्ञानियों में अग्रगण्य महाबली हनुमान (बालाजी महाराज) का सिद्ध मंदिर ( सालासर बालाजी धाम ) सालासर बालाजी के नाम से प्रसिद्ध इस मंदिर की स्थापना संत मोहनदास जी महाराज ने विक्रम संवत 1811 में श्रावण शुक्ल नवमी को की थी। शेखावाटी की सुजानगढ़ में तहसील में स्थित यह मंदिर हनुमान भक्तों की आस्था का केन्द्र है। यहां दूर-दूर से श्रद्धालु अपनी मनोकामनाएं लेकर आते हैं।