हनुमान जयंती का त्योहार इस साल 6 अप्रैल को मनाया जाएगा. कलयुग के देवता कहे जाने वाले हनुमान अपने भक्तों पर कभी कोई संकट नहीं आने देते. जो भी हनुमान जी की विधि-विधान और नियमित रूप से पूजा-अर्चना करता है, बजरंगबली उसके सारे कष्ट हर लेते हैं. हनुमान जयंती के दिन घर में चार चीजें लाना बहुत ही शुभ माना जाता है.
हनुमान जयंती के दिन आप बजरंगबली को सिंदूर अर्पित कर सकते हैं. मंगलवार और शनिवार के दिन भी उन्हें सिंदूर अर्पित करना शुभ होता है.
आप चाहें तो गेंदे के फूलों को वंदनवार और तोरण के रूप में दरवाजे पर लगा सकते हैं. ऐसा करना बहुत ही शुभ माना जाता है.
आप भगवान राम और हनुमान की कोई तस्वीर भी घर लेकर आ सकते हैं. इस तस्वीर में बजरंगबली बैठी हुई मुद्रा में हों तो अच्छा होगा.