एप डाउनलोड करें

सोमवार को करें ये आसान उपाय, भगवान शिव का मिलेगा आर्शीवाद

धर्मशास्त्र Published by: Paliwalwani Updated Mon, 13 Feb 2023 12:18 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सनातन धर्म में सोमवार भगवान शिव को समर्पित दिन होता है। मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव का विधि-विधान से पूजन करना लाभकारी होता है। भगवान शिव की कृपा से आपके जीवन में सुख-समृद्धि, धन-दौलत की प्राप्ति होती है। सोमवार को व्रत रखना भी लाभप्रद माना गया है। 

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोमवार को पूजा करने के साथ ही यदि कुछ उपाय भी अपनाएं जाएं तो जातकों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। धन प्राप्ति के नए रास्ते खुलते हैं। आइए जानते हैं सोमवार के दिन कौन से उपाय लाभकारी साबित होंगे।

सोमवार के उपाय

  • सोमवार की सुबह स्नान के बाद देवादि देव महादेव का पूजन कीजिए। पूजा के दौरान गंगाजल युक्त जल अर्पित करें। पुष्प अर्पित करें। चंदन से तिलक लगाएं। घी का दीपक प्रज्वलित करें। हाथ जोड़कर मन ही मन अपनी मनोकामना मांग लीजिए।
  • सोमवार को भगवान शिव की पूजा के दौरान शिव चालीसा और शिवाष्टक का पाठ करें। यह उपाय करने से भगवान शिव आपकी मनोकामना पूरी करते हैं।
  • सोमवार को शिव मंदिर में गौरी शंकर रुद्राक्ष चढ़ाने से विवाह में आने वाली सभी बाधाएं दूरी होती हैं।
  • यदि आपके जीवन में धन संबंधी समस्याएं आ रही हैं, तो सोमवार को शिव मंदिर में रुद्राक्ष अर्पित करें।
  • सोमवार को बेलपत्र पर सफेद चंदन लगाकर अपनी मनोकामना बोलें और इस पत्र को शिवलिंग पर अर्पित करें। यह उपाय आपकी मनोकामना पूर्ति के लिए उत्तम माना गया है।
  • सोमवार को पूजा करते समय ओम नमः: शिवाय: का जाप करना चाहिए। ऐसा करने से घर में धन की बरसात होगी साथ ही व्यवसाय में भी वृद्धि होगी।

डिसक्लेमर : इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next