एप डाउनलोड करें

PM Modi : ‘महादेव की कृपा से बच गए पीएम मोदी, ड्रोन या टेलिस्‍कोपिक गन से हो सकती थी हत्‍या’- गिरिराज सिंह

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Fri, 07 Jan 2022 08:34 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने आशंका जताई है कि पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हत्या भी हो सकती थी। गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर कहा कि पीएम मोदी को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं, यह साजिश थी और वह महादेव की कृपा से बच गए।

केंद्र की सरकार में ग्रामीण विकास और पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रधानमंत्री की सुरक्षा में हुई चूक के मामले पर ट्वीट कर कहा, ”पीएम को मौत के कुएं में फंसाना कोई इत्तेफाक नहीं यह साजिश थी। महादेव की कृपा से बच गए। इसकी उच्चस्तरीय सही जांच होगी तो यह साजिश पंजाब के सीएम ऑफिस तक, बल्कि उनके तार ऊपर तक जुड़ेंगे।” गिरिराज ने प्रधानमंत्री की हत्या की आशंका जताई और कहा, ”ऐसा प्रतीत होता है की उनकी हत्या ड्रोन या टेलीस्कोपिक गन से भी हो सकती थी।”

Investment के लिए अच्छी Scheme : 24 महीने के लिए पैसे लगाने पर 9.7 प्रतिशत का रिटर्न देगी ये स्कीम, जानिए कैसे

फ्लाईओवर पर पीएम मोदी के काफिले के फंसे होने का वीडियो शेयर करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा, ”वीडियो देखकर साजिश का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे फ्लाईओवर के प्रधानमंत्री को रोका गया। जांच सही से हो और कोई साजिशकर्ता बच नहीं पाएं।”

शेयर मार्केट निवेश ध्यान दे : अपने अकाउंट में ये जानकरी करे अपडेट वरना बंद हो सकता है Demat Account

के मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी बुधवार को कांग्रेस पर जमकर हमला बोला था। ईरानी ने कहा था, ”भारत के इतिहास में आज पंजाब की पुण्य धरती पर कांग्रेस पार्टी के खूनी इरादे नाकाम रहे। जो लोग कांग्रेस में मोदी से घृणा करते हैं, वो आज देश के प्रधानमंत्री की सुरक्षा को किस तरह भंग किया जाए, उसके लिए प्रयासरत थे।”

Mutual Fund Scheme : हर माह सिर्फ 15000 के निवेश से आप कुछ ही सालो में बना सकते है 20 करोड़ की रकम!, जानिए कैसे

बता दें कि पीएम मोदी का काफिला बुधवार को हुसैनीवाला राष्ट्रीय शहीद स्मारक से करीब 30 किमी दूर फिरोजपुर के रास्ते में एक फ्लाईओवर पर करीब 15-20 मिनट तक फंसा रहा था। वहां पर प्रदर्शनकारियों ने आगे का रास्ता ब्लॉक कर रखा था। पीएम मोदी फिरोजपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करने जा रहे थे।

इस दौरान वे राज्य की जनता को हजारों करोड़ की योजनाओं की सौगात भी देने वाले थे। लेकिन सुरक्षा में हुई चूक के बाद प्रधानमंत्री फिरोजपुर न जाकर बठिंडा एयरपोर्ट वापस लौट गए थे। पीएम मोदी की सुरक्षा में हुई चूक के मामले में गृह मंत्रालय ने पंजाब के 5 जिलों के एसपी समेत 13 अफसरों को तलब किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next