किसानों के लिए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चलाती है। इस योजना का लाभ पात्र किसानों को दिया जाता है और इसके अंतर्गत किसानों को आर्थिक लाभ देने का प्रावधान है। इस योजना के अंतर्गत पात्र किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं यानी सालाना 6 हजार रुपये का लाभ किसानों को दिया जाता है। वहीं, करोड़ों किसान पहले से इस योजना से जुड़े हैं और लाभ ले रहे हैं। दूसरी तरफ कई नए किसान भी आवेदन कर रहे हैं। पर आपको कुछ बातों का ध्यान रखना है, वरना आपकी एक छोटी सी गलती के कारण आप ठगी का शिकार हो सकते हैं। तो चलिए जानते हैं ये कौन सी गलतियां हैं।
पीएम किसान योजना के अंतर्गत किसानों को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। अगर आपके पास इसके लिए कोई कॉल, मैसेज या कोई अनजाने लिंक आए हैं, तो गलती से भी इन पर क्लिक न करें। वरना इनके जरिए जालसाज आपको ठग सकते हैं।
योजना के अंतर्गत कई किसान ऐसे भी हैं जिन्हें पिछली किस्त का लाभ नहीं मिल पाया है। इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर आपसे कोई किस्त दिलवाने के बारे में कहता है और इसके बदले आपसे पैसे लेता है। तो आपको सावधान रहना चाहिए, क्योंकि ऐसे लोग ठग होते हैं जो आपसे पैसे ले लेते हैं। इसलिए इनसे बचकर रहें।
जालसाज लोगों को ई-केवाईसी करवाने के लिए कॉल करते हैं और उनसे उनकी गोपनीय बैंकिंग जानकारी लेकर उन्हें ठग लेते हैं। पर आपको ध्यान रखना है कि ऐसी कोई कॉल सरकार नहीं करवाती है और न ही कोई बैंक करता है। इसलिए ई-केवाईसी के नाम पर आने वाले कॉल पर कोई भी जानकारी शेयर न करें।
आप जब पीएम किसान योजना से जुड़ते हैं, तो आपको अपने बैंक खाते की जानकारी देनी होती है और इसी खाते में किस्त के पैसे आते हैं। अगर आपके द्वारा दी गई बैंक खाते की जानकारी गलत है, तो इसे खुद नजदीकी केंद्र पर जाकर या पोर्टल पर जाकर अपडेट करवाएं। पर अगर आपके पास कोई कॉल आता है, जिसमें आपसे आपके बैंक खाते की जानकारी अपडेट करने के नाम पर कोई गोपनीय जानकारी मांगी जाती है, तो कभी शेयर न करें। वरना आपके साथ ठगी हो सकती है।