एप डाउनलोड करें

करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विनय सिंह की गोली मारकर हत्या, मचा बवाल

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Mon, 21 Apr 2025 09:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

झारखंड. जमशेदपुर के बालीगुमा में करणी सेना के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की रविवार को गोली मारकर हत्या कर दी गई। उनका शव नेशनल हाईवे 33 पर दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल मोड़ से करीब 500 मीटर अंदर खेत में पड़ा हुआ मिला। उनके सिर में गोली मारी गई थी। मौके से विनय की स्कूटी और पिस्तौल बरामद की गई है। हाथ और पैर में चोट के कई निशान भी मिले हैं।

इससे गुस्साए करणी सेना के सदस्यों ने आगजनी के बाद एनएच जाम कर दिया। तीन घंटे बाद सिटी एसपी के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी माने। इसके बाद देर रात 1 बजे एनएच-33 से जाम खत्म हुआ। इससे पहले डिमना रोड आस्था स्पेश टाउन निवासी विनय सिंह की हत्या घटना की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में करणी सेना के समर्थक घटनास्थल पर पहुंच गए। वहां मौजूद पुलिस टीम से उनकी बहस हुई और लोगों ने पुलिस को धक्का देकर घटनास्थल से खदेड़ दिया।

हालात को बिगड़ते देख पटमदा डीएसपी बचनदेव कुजूर, उलीडीह थाना प्रभारी कुमार अभिषेक, मानगो थाना प्रभारी निरंजन कुमार और सिदगोड़ा थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी मौके पर पहुंचे और किसी तरह भीड़ को शांत कराया। इस दौरान करीब तीन घंटे तक शव वहीं पड़ा रहा और हंगामा होता रहा। आक्रोशित भीड़ पुलिस को शव नहीं उठाने दे रही थी। बाद में पुलिस ने लोगों को शांत करवाकर शव को एमजीएम अस्पताल भेजा। शव को मोर्चरी में रखा गया है।

तीन घंटे हुआ बवाल, पुलिस को दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम

विनय सिंह की हत्या के बाद घटनास्थल से लेकर डिमना चौक तक बवाल होता रहा। रात 10 बजे से लेकर एक बजे तक समर्थकों ने आंदोलन किया और एनएच-33 को पूरी तरह जाम कर दिया। इससे वाहनों की लंबी कतार लग गई।

इधर, घटना से नाराज समर्थकों ने डिमना चौक के पास एनएच-33 को जाम कर दिया। इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और यातायात ठप हो गया। मौके पर भाजपा और आजसू पार्टी के कई नेता भी पहुंचे और हत्या की निंदा करते हुए जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।

घर से सुबह 11 बजे निकले थे विनय

विनय उलीडीह थाना क्षेत्र के आस्था स्पेस टाउन में रहते थे। डिमना चौक पर ही उनका टाइल्स की दुकानें हैं। परिजनों के मुताबिक, वे रविवार सुबह 11 बजे घर से निकले थे। आमतौर पर वे दोपहर 4 बजे तक खाना खाने घर लौटते थे, लेकिन न तो दुकान पहुंचे और न ही घर आए। जब काफी देर तक उनका पता नहीं चला और फोन भी बंद आया तो परिजन रात 8 बजे उलीडीह थाना पहुंचे और पुलिस से मदद मांगी। पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर खोजबीन शुरू की और रात 8 बजे उनका शव बरामद किया। पुलिस का कहना है कि शव पर चीटियां लग चुकी थीं, जिससे यह साफ है कि हत्या दोपहर 12 बजे के आसपास की गई होगी। पुलिस को विनय के बाएं हाथ में एक पिस्तौल मिली है, जिससे शुरुआती जांच में यह बात सामने आ रही है कि या तो हत्या को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश हुई है, या फिर यह पूरी तरह सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल कॉल डिटेल व अन्य सबूतों के आधार पर जांच कर रही है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next