एप डाउनलोड करें

पत्नी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा पति, महंगे कोचिंग में पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही बीवी नाबालिग आशिक के साथ हुई फरार

राज्य Published by: PALIWALWANI Updated Fri, 28 Mar 2025 11:34 AM
विज्ञापन
पत्नी की पढ़ाई के लिए दिन-रात मेहनत करता रहा पति, महंगे कोचिंग में पढ़ाया, सरकारी नौकरी लगते ही बीवी नाबालिग आशिक के साथ हुई फरार
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Wife Eloped With Lover: Bihar के पूर्णिया से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जिसकी हाल ही में सरकारी नौकरी लगी थी वो पति और दो बच्चों को छोड़कर अपने नाबालिग आशिक संग फरार हो गई। रिपोर्ट के अनुसार महिला जो पेशे से टीचर थी की उम्र 36 साल है, जबकि प्रेमी की उम्र महज 19 साल है।

13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी

रिपोर्ट के अनुसार पूरे मामले में पीड़ित पति ने अपहरण का मामला दर्ज कराया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस जांच में जुट गई है। पूर्णिया के रहने वाले रंजन कुमार राणा की शादी 13 साल पहले लक्ष्मी कुमारी से हुई थी। दोनों के दो बच्चे भी, जिनकी उम्र 7 और 10 साल है।

चूंकि बिहार में महिलाओं को टीचर बनने के लिए आरक्षण दिया जा रहा है, इसलिए रंजन ने अपनी पत्नी को पढ़ाना शुरू कर दिया। उसने दिन रात मेहनत की और पत्नी का महंगे से महंगे कोचिंग संस्थान में दाखिला कराया।

रंजन की मेहनत रंग लाई और लक्ष्मी ने टीचर के लिए ली गई पात्रता परीक्षा पास कर ली। उसकी पहली पोस्टिंग अररिया जिले के प्राथमिक विद्यालय कूड़ा टोल तमघट्टी में हुई। ऐसे में वो वहीं किराए का कमरा लेकर रहने लगी। जबकि पति और बच्चे पूर्णिया में ही रह रहे थे।

पड़ोस में रहने वाले लड़के से हो गया प्यार

इसी दौरान लक्ष्मी को पड़ोसी में रहने वाले सुनील राम(19) से प्यार हो गया। वो उसकी छोटे-मोटे कामों में मदद करता था। इस कारण धीरे-धीरे दोनों करीब आ गए। इस बात का पता जब सुनील के परिजनों को चला तो उन्होंने उसे बाहर भेज दिया। हालांकि, तब भी ये दोनों संपर्क में रहे।

रिपोर्ट के मुताबिक बीते दिनों सुनील घर वापस आया, जिसके बाद वो और लक्ष्मी फरार हो गए। टीचर के नाबागिल प्रेमी संग भागने की खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई। मकान मालिक ने लक्ष्मी के पति को घटना की सूचना दी। ऐसे में वो भागा-दौड़ा अररिया पहुंचा।

बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब

रंजन ने स्कूल के हेडमास्टर से संपर्क किया। उन्होंने बताया कि लक्ष्नी बिना किसी सूचना के स्कूल से गायब है। ऐसे में उसने सुनील के परिजनों से जानकारी ली। इस दौरान लड़के के घरवालों ने लक्ष्मी पर ही उसे भगा ले जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनका बेटा नाबालिग है, जबकि लक्ष्मी 35-40 साल की है।

ऐसे में लक्ष्मी के पति ने पत्नी के प्रेमी सुनील राम, उसके पिता भरत राम और भाई अनिल राम पर बौसी थाना में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next