Bihar News: बिहार से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को सांप ने काट लिया। सांप के काटने के चलते युवक इतना ज्यादा गुस्से में आ गया कि उसने उल्टा सांप को ही एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार दातों से काट लिया। इसके चलते सांप की मौत हो गई है। वहीं जब लोगों को इस पूरे घटनाक्रम की जानकरी मिली तो वे तुरंत ही युवक को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। फिलहाल उसकी हालत स्थिर है।
दरअसल, मामला बिहार के नवादा जिले का है। यहां के रजौली थाना क्षेत्र के जंगली इलाके रेलवे लाइन बिछाने का काम चल रहा है। ऐसे में सभी मजदूर बेस कैंप में सोते हैं। युवक जब बेस कैंप में सो रहा था तो उस दौरान ही एक सांप ने उस युवक को काट लिया। ऐसे में युवक बेहद गुस्से में आ गया और एक लोहे के सरिए की मदद से पहले उस सांप को पकड़ा और तीन बार काट लिया। इसके चलते सांप की वहीं तुरंत मौत हो गई।