एप डाउनलोड करें

दिवाली से पहले कर्मचारियों को तोहफा, सरकार ने 11 फीसदी डीए बढ़ाने का किया ऐलान

राज्य Published by: Paliwalwani Updated Tue, 02 Nov 2021 01:08 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके अलावा बिजली दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने की घोषणा भी की गई। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे चन्नी सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है।

यह भी पढ़े : Old Coin Collection : बेकार न समझे इन पुराने सिक्को को, घर बैठे बना सकते है आपको लाखो का मालिक

यह भी पढ़े : 10 करोड़ में बिका 1 रुपये का ब्रिटिश इंडिया के समय का सिक्का : इस तरह बेचे अपने पुराने सिक्के

पंजाब सरकार के डीए में 11 फीसदी बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर महीने कुल 440 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और राहत में तीन फीसदी वृद्धि को भी मंजूरी दी गई थी। इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।

3 रुपये प्रति यूनिट बिजली सस्ती

पंजाब मंत्रिमंडल ने एक और महत्वपूर्ण ऐलान किया। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया गया। राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिए गए इस फैसले से राजकोष पर प्रतिवर्ष 3,316 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

'

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next