पंजाब सरकार ने दिवाली से पहले राज्य के सरकारी कर्मचारियों को खास तोहफा दिया है। सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (डीए) में 11 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया। इसके अलावा बिजली दरों में 3 रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने की घोषणा भी की गई। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले इसे चन्नी सरकार का बड़ा कदम बताया जा रहा है।
पंजाब सरकार के डीए में 11 फीसदी बढ़ोतरी के फैसले के बाद अब कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में हर महीने कुल 440 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इससे पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते और राहत में तीन फीसदी वृद्धि को भी मंजूरी दी गई थी। इससे 47.14 लाख कर्मचारियों और 68.62 लाख पेंशनधारकों को लाभ होगा।
पंजाब मंत्रिमंडल ने एक और महत्वपूर्ण ऐलान किया। घरेलू उपभोक्ताओं के लिए बिजली दरों में तीन रुपये प्रति यूनिट की कटौती करने का फैसला किया गया। राज्य में विधानसभा चुनाव से कुछ महीने पहले लिए गए इस फैसले से राजकोष पर प्रतिवर्ष 3,316 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।
'