एप डाउनलोड करें

पाकिस्तान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को मिली दाल-रोटी तो लोग लेने लगे मजे बोले -"ऐसी थाली पर दौरा ही रद्द कर देना चाहिए"

खेल Published by: Paliwalwani Updated Sun, 13 Mar 2022 10:00 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 12 मार्च से शुरू हो गया है। ये मैच पाकिस्तान के कराची में खेला जा रहा है, लिहाजा ऑस्ट्रेलिया की टीम पाकिस्तान पहुंची हुई है। ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों को खाने में जो परेसा जा रहा है उसको लेकर पीसीबी को लोग ट्रोल कर रहे हैं, साथ ही ऑस्ट्रलिया के खिलाड़ियों को दौरा बीच में ही छोड़कर वापस जाने की सलाह दे रहे हैं।

मेरेनस लाबुषाणया ने शेयर की फोटो: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मेरेनस लाबुषाणया ने ट्विटर पर दाल रोटी की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि “लंच में भी दाल और रोटी। स्वादिष्ट है।” अब सोशल मीडिया पर लोग मेरेनस के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: कोशा नाम के यूजर ने लिखा कि “मेरेनस भाई को होटल स्टाफ वाला खाना मिल रहा है।” उज्जवल नाम के यूजर ने लिखा कि “अगर आपको दाल के साथ कुछ खाना है तो आप दाल चावल खाओ ना, दाल रोटी में कोई मजा नहीं है। मुझे नही पता कि ये पाकिस्तान वाले आपको दाल रोटी क्यों खिला रहे हैं।” कनिष्क अग्रवाल नाम के यूजर ने लिखा कि “ये तंदूर रोटी और पानी की दाल दिखाई दे रही है।”

खबरबाजी नाम के यूजर ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “सिर्फ ऐसी थाली मिलने पर ऑस्ट्रेलिया को दौरा रद्द कर वापिस आ जाना चाहिए।” अजय नेगी नाम के यूजर ने लिखा कि “इससे अच्छा खाना तो मुझे मेरे हॉस्टल में मिल जाता है।” अभिनव नाम के यूजर ने लिखा कि “क्या आप लाहौर की जेल में है, खाना तो वहीं का लग रहा है।”

शोएब मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि “लगता है कि खाना देने वाला पहले जेल में कैदियों को खाना परोसता था।” अंकुर त्रिपाठी नाम के यूजर ने लिखा कि “अरे यार, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पास खिलाड़ियों को खाना खिलाने के लिए भी पैसे नहीं है जो दाल रोटी खिला रहे हैं।”

दीपक चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि “यह दाल नहीं है। यह दाल का पानी है। इसमें डुबकी लगा कर दाल खोजने पर मिलेगा। कोई तड़का भी नहीं लगा है। लेकिन लेकिन लेकिन… पाकिस्तान में आपको खाना मिल रहा है वही काफी है। आनंद लीजिए।” प्रवीण नाम के यूजर ने लिखा कि “हॉस्टल और अस्पताल के खाने भी इससे ठीक रहते हैं।”

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next