एप डाउनलोड करें

भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त : तिलक वर्मा ने लगाया पहला शतक

खेल Published by: paliwalwani Updated Thu, 14 Nov 2024 02:01 AM
विज्ञापन
भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे टी20 मैच में हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त : तिलक वर्मा ने लगाया पहला शतक
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारतीय टीम ने तीसरे टी20 मैच में साउथ अफ्रीका को  11 रनों से हरा दिया और सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। टीम इंडिया के लिए मैच में बल्लेबाजों ने बहुत ही शानदार प्रदर्शन किया। तिलक वर्मा ने बेहतरीन शतक लगाया, तो वहीं अर्शदीप सिंह ने डेथ ओवर्स में अच्छी गेंदबाजी की।

आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीतने के लिए 25 रनों चाहिए थे। लेकिन अर्शदीप ने धैयपूर्व गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 13 रन दिए और अच्छी बल्लेबाजी कर रहे मार्को यानसन का विकेट भी लिया। इसके विकेट के बाद साउथ अफ्रीका की हार लगभग तय हो गई थी। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में सिर्फ दो रन दिए और अंत में बाजी भारत के हाथ लगी। 

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही। जब संजू सैमसन बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा और तिलक वर्मा ने रन बनाने की जिम्मेदारी संभाली। तिलक ने 56 गेंदों में 107 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 7 छक्के शामिल थे। अभिषेक ने 50 रनों का योगदान दिया। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर फ्लॉप हुए और सिर्फ एक रन बना सके। हार्दिक पांड्या ने 18 रन और रमनदीप सिंह ने 15 रन बनाए। इन प्लेयर्स की वजह से ही भारतीय टीम 219 रन बनाने में सफल रही। अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने दो विकेट चटकाए। 

ओपनर रियान रिकेल्टन ने 20 रन और रीजा हेंड्रिक्स ने 21 रनों बनाए। कप्तान एडेन माक्ररम अच्छी शुरुआत के बाद एक बार फिर पवेलियन लौट गए और 29 रन ही बना सके। मार्के यानसन ने 54 रनों की पारी खेली। क्लासेन ने 41 रनों का योगदा दिया। लेकिन अफ्रीकी टीम टारगेट से 11 रन पीछे रह गई और 20 ओवर्स में सिर्फ 208 रन ही बना सकी। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next