एप डाउनलोड करें

इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया : जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान

खेल Published by: Paliwalwani Updated Wed, 13 Jul 2022 10:43 AM
विज्ञापन
इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया : जसप्रीत बुमराह का कीर्तिमान
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड के खिलाफ लक्ष्य का पीछा करते हुए यह भारत की सबसे बड़ी जीत है।

टीम इंडिया ने पहली बार इंग्लैंड को वनडे में 10 विकेट से हराया है। इस मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में रोहित और धवन की सलामी जोड़ी ने 18.4 ओवर में 114 रन बनाकर टीम इंडिया को जीत दिला दी। 

इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह विकेट लिए और उनके पांच विकेट पूरे होने पर कोच द्रविड़ ने भी जश्न मनाया। वहीं, रोहित ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और पांच छक्के लगाए। उनका एक छक्का छह साल की बच्ची को भी लगा। रोहित शर्मा के छक्के से छह साल की बच्ची मीरा साल्वी घायल हो गई। हालांकि, गेंद बच्ची की पीठ पर लगी थी और उसे कोई गंभीर चोट नहीं आई। मैच के दौरान बच्ची के पिता ने फोटो शेयर कर बताया कि वो पूरी तरह से ठीक है। 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next