एप डाउनलोड करें

हनुमान जयंती : अनेक हनुमान मंदिर पर डिजिटल आतिशबाजी, महा आरती 56 भोग व सहभोज के आयोजन

रतलाम/जावरा Published by: जगदीश राठौर Updated Wed, 24 Apr 2024 08:06 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जावरा. हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर जावरा में विभिन्न हनुमान मंदिर पर अनेक आयोजन हुए. श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर परिसर में सुबह 10.00 बजे समाजसेवी ओमप्रकाश राठौर (पप्पू) व श्रीमती संगीता राठौर, कमल राठौर (होटल गुरु कृपा) के सौजन्य से यज्ञ व यज्ञ के बाद दोपहर 12.00 बजे महाआरती की गई. तत्पश्चात प्रसादी का वितरण किया गया. 

श्री त्रिमूर्ति हनुमान मंदिर बोडिया कुआं मंदिर परिसर जावरा में ट्रस्ट एवं पारायण मंडल के संयुक्त तद्भावधान में रात्रि 7.00 बजे मंदिर पुजारी श्री मनोहर दास जी बैरागी के सानिध्य में श्री त्रिमूर्ति हनुमान जी की 51 दीपक से ठीक 43 मिनट तक महा आरती घंटियां, शंख, ताशे, ढोल ढमाके व डिजिटल आतिशबाजी के साथ हुई. 

महा आरती के पश्चात आतिशबाजी हनुमान भक्तों के लिए 56 भोग, पेयजल, गुरुजी की ठंडाई, फलाहारी खिचड़ी, आम रस, व फल फ्रूट की प्रसादी वितरण की व्यवस्था दानदाताओं के सहयोग से की गई. मंदिर परिसर में आकर्षक विद्युत सज्जा देखते ही बनी. पारायण मंडल के सदस्यों का कार्यक्रम को सफल बनाने में अच्छा योगदान रहा. शाम 7.00 बजे श्री अकेला हनुमान सेवा समिति शुगर मिल जावरा द्वारा क्रास बैंड पर महा आरती व हनुमान चालीसा पाठ के बाद डिजिटल आतिशबाजी की गई.

महा आरती के पश्चात हजारों लोगों ने महा प्रसादी (सहभोज) ग्रहण की. रावण द्वार स्थित श्री रणजीत हनुमान मंदिर पर महा आरती हुई और हनुमान भक्तों ने महा प्रसादी (सहभोज) ग्रहण की. श्री रणजीत हनुमान मंदिर में हनुमान जी की मूर्ति पर उज्जैन से आए चोला विशेषज्ञ ने बहुत शानदार चोला चढ़ाया गया.

  1. ● ब्यूरो चीफ जगदीश राठौर M.9425490 641

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next