एप डाउनलोड करें

राजसमंद परिक्रमा : बिजनोल में सामाजिक अंकेक्षण समिति ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया

राजसमन्द Published by: M. Ajnabee-Kishan Paliwal Updated Thu, 14 Jan 2021 08:01 PM
विज्ञापन
राजसमंद परिक्रमा : बिजनोल में सामाजिक अंकेक्षण समिति ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । पंचायत समिति खमनोर की ग्राम पंचायत बिजनोल में सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्यों ने नरेगा कार्य स्थल पर पहुंचकर अंकेक्षण किया। नाड़ी गहरी करना बाको का गुड़ा, खेल मैदान बिजनोल, ग्रेवल सड़क बस स्टैंड सराय से नाडी की पाल होते हुए नहर तक, चारागाह कार्य फुलपुरा, निजी खेतों का भूमि समतलीकरण, प्रधानमंत्री आवास, आदि कार्य का निरीक्षण किया। सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य श्री पप्पू लाल कीर ने पालीवाल वाणी को बताया कि नरेगा योजना अंतर्गत करवाए गए समस्त रिकार्ड एवं पत्रावलीयों की जांच की निर्माण कार्यों का मौके पर भौतिक सत्यापन माप पुस्तिका से मिलान किया। मस्टर रोल, स्टॉक रजिस्टर, रोकड़ बही, जॉब कार्ड, आदि का सत्यापन किया। मौके व रिकॉर्ड के अनुसार जांच के निष्कर्ष अभिलिखित करते हुए अंकेक्षण रिपोर्ट निर्धारित प्रपत्र में तैयार करवाया गया। इस दौरान सामाजिक अंकेक्षण समिति के सदस्य पप्पू लाल कीर, महेंद्र सिंह, भावेश जोशी, विजय सिंह, मीरा कुंवर, आदि उपस्थित थे।

 राजसमंद परिक्रमा : बिजनोल में सामाजिक अंकेक्षण समिति ने नरेगा कार्य का निरीक्षण किया

● पालीवाल वाणी ब्यूरों-M. Ajnabee-Kishan Paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app  सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next