राजसमंद : राजकीय उच्च माध्यमिक पिपलांत्री में गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट और साइबर सुरक्षा, बाल सरंक्षण बाल विवाह विष्ययक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य महेश यादव ने की. जबकि मुख्य वक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता मीनल पालीवाल थी. पालीवाल ने छात्राओ को गुड टच बेड टच, पॉक्सो एक्ट और साइबर सुरक्षा, बाल संरक्षण और बाल विवाह की जानकारी दी.
छात्राओं को महिला संबंधी और साइबर अपराधों, गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी देकर जागरूक किया गया और बताया की कसी भी बच्चे या बच्ची के साथ अगर कोई बुरा स्पर्श या बुरा व्यवहार करता है, तो वे घबराए नहीं, बल्कि अपने माता-पिता या अध्यापक को इसकी जानकारी दें. ताकि उस व्यक्ति को पाक्सो एक्ट के तहत सजा दी जा सके. छात्राओं से कहा कि अपनी बात खुल कर रखें. अगर उन्हें किसी प्रकार की परेशानी हो रही है, या कोई असामाजिक तत्व उन्हें परेशान कर रहा है, तो उसकी शिकायत महिला थाना पुलिस, महिला हेल्पलाइन 1098 पर दें.
इस अवसर पर नारायण चौधरी, संतोष, बसंती जीनगर, राजश्री सैनी, मीना पालीवाल, अनुराधा शर्मा सहित विद्यालय स्टाफ व छात्राएं उपस्थित थी. उक्त जानकारी छात्र नेता श्री निलेश पालीवाल ने पालीवाल वाणी को दी.