एप डाउनलोड करें

पालीवाल अपडेट : आमेट में होगी 24 मार्च को अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड की बैठक

राजसमन्द Published by: Kishan Paliwal-M. Ajnabee Updated Mon, 15 Mar 2021 02:28 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद । अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड के अध्यक्ष श्री शंकरलाल पुरोहित, महामंत्री श्री तुलसीराम बागोरा ने पालीवाल वाणी को बताया कि अखिल भारतीय पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी मेवाड़ की महत्वपूर्ण एक बैठक आगामी दिनांक 24 मार्च 2021 बुधवार को ग्राम आमेट जिला राजसमंद, राजस्थान में स्थित पालीवाल धर्मशाला बडीपोल-आमेट में सुबह 10 : बजे आहुत की गई है। बैठक प्रतिनिधि सभा के सभी सम्मानित सदस्य सादर आमंत्रित किया गया है। अत : सभी सम्मानित सदस्यो से अनुरोध है कि इस महत्वपूर्ण बैठक में जनभागीदारी करने की कृपा करें।  

●  मीटिंग एजेण्डा में प्रमुख विशेष रूप से निम्न बिंदुओं पर चर्चा होगी

(1) गत बैठकों मे लिए गये निर्णयों का अनुमोदन           

(2) वर्ष 2021-22 की कार्य योजना पर विचार एवम आय-व्यय का अनुमोदन

(3) अनुशासन एवं मर्यादा संबंधी प्रकरणों पर विचार

(4) समाज के बहुद्देशीय भवन के (छात्रावास एवं सामुदायिक भवन) निर्माण योजना पर विचार

(5) सामुहिक यज्ञोपवीत, परिचय सम्मेलन, प्रतिभा सम्मान एवं वरिष्ठ नागरिक सम्मान समारोह पर विचार                           

(6) समाज को हम आदर्श समाज कैसे बनाएं “विषय पर सुझाव व विचार

(7) अन्य बिन्दुओं के अलावा अध्यक्ष महोदय की अनुमति से चर्चा      

● नोट :: सभी सम्मानित प्रतिनिधि अपने-अपने गांव के अनुशासन एवं मर्यादा संबंधी प्रकरण दिनांक 21 मार्च 2021 तक महामंत्री या गायत्री शक्ति पीठ राजसमंद पर श्री भंवर बाबू जी के पास पहुंचा कर रसीद प्राप्त कर लेवे। 

(2) समाज सुधार के सुझाव लिखित में लेकर पधारे । 

(3) जिस गांव का प्रकरण है दोनो पक्षों को सूचना देना प्रतिनिधियो की जिम्मेदारी है।                                             

अध्यक्ष-शंकरलाल पुरोहित ● महामंत्री तुलसीराम बागोरा

● पालीवाल वाणी ब्यूरो-Kishan Paliwal-M. Ajnabee...✍️

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next