एप डाउनलोड करें

ब्राह्मण अपडेट : आगामी सामुहिक विवाह में जोडा देने वाले दंपत्ति को मिलेगा एक-एक नि :शुल्क प्लॉट

उदयपुर Published by: paliwalwani.com Updated Mon, 15 Mar 2021 01:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

उदयपुर । मेवाड पालीवाल, मेनारिया, नागदा एवं समस्त ब्राह्मण सामुहिक विवाह समिति के अंतर्गत आगामी बसंत पंचमी 2022 को 7 वाँ सामुहिक विवाह आयोजित करने का निर्णय दिनांक 7 मार्च 2021 की साधारण सभा में प्रस्ताव पारित किया गया। समिति संस्थापक श्री एच आर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि समिति ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है कि समिति के सहयोग से एक-एक प्लॉट निःशुल्क दंपत्ति को देने की घोषणा की, जिसके तहत 14 मार्च 2021 को उदयपुर क्षेत्र के बडगांव में संरक्षक श्री पन्नालाल शर्मा एवं अशोक नगर में डॉक्टर श्री ललित कुमार शर्मा के निवास स्थान पर रविवार को 2 बैठक आहुत की गई। जिसमे 5 सदस्यीय टीम ने भाग लिया। समिति के श्री एचआर पालीवाल के अनुसार रविवार प्रात : 10 बजे समिति कार्यालय से प्रस्थान कर सीधे बेदला मामाजी दर्शन कर जोड़ो को देने हेतू भूमि का अवलोकन कर दोनो बैठको में भाग लिया। भूमि/प्लॉट को निःशुल्क आवंटन करने हेतू 5 सदस्य 1 श्री ओमप्रकाश नंदवाना 2 श्री राकेश शाह 3 श्री यशवंत पालीवाल 4 श्री एच आर पालीवाल 5 श्रीमती प्रेमलता पालीवाल तथा श्री विष्णुशंकर पालीवाल, श्री दिनेश कुमार त्रिवेदी, श्री हेमंत नागदा, डॉक्टर श्री ललित कुमार शर्मा, श्री पन्नालाल शर्मा के साथ ग्यारहवें सदस्य प्रांतीय अध्यक्ष श्री रामचंद्र पालीवाल का सर्वसम्मति के साथ समिति का गठन हुआ हैं। उक्त जानकारी श्री विष्णुशंकर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को जानकारी दी। अन्य जानकारी के लिए मोबाईल 9660983434 पर संपर्क कर सकते है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next