एप डाउनलोड करें

Paliwal News : 24 श्रेणी पालीवाल समाज : मेवाड़ स्तरीय 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में 52 गाँवो की 100 से टीमें दिखाएगी अपना दमखम

राजसमन्द Published by: paliwalwani Updated Fri, 08 Nov 2024 10:59 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

14 वर्षो से युवा प्रतिभाओ को तराशने के लिए लिए चली आ रही है परम्परा हर वर्ष एक नया गाँव लेता है समाज का खेल ध्वज

नीलेश पालीवाल

राजसमंद. 24 श्रेणी पालीवाल समाज मेवाड़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने , छुपी प्रतिभाओ को निखारने के लिए पिछले कई समय से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इस कड़ी में शनिवार को 24 श्रेणी पालीवाल समाज मेवाड़ की 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता के सम्बंध में व्यवस्था बैठक आयोजित की गई।

10 नवंबर को बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा गाँव की मेजबानी में जिला मुख्यालय के समीपवर्ती गाँव छोटी मोरवड़ में आयोजित होगी। विराट आयोजन को लेकर समाज के युवाओं ने उत्साह के साथ खेल शौर्य व बेहतर प्रदर्शन की तैयारियां प्रारम्भ कर दी है। बैठक में वरिष्ठ समाजजनों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ावा देने के लिए नई पहल की गई है. इसमें गांव के खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि बढ़ेगी।

स्वस्थ प्रतिस्पर्धा एवं मानसिक विकास के लिए युवाओं को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्रों में खेल के मैदान बनाने के साथ ही खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा. इससे गांव से निकाल कर खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगे।

व्यवस्था बैठक में खेल मैदान निर्माण समिति, खेल संचालन समिति, खेल सामग्री समिति, अनुशासन समिति, अतिथि निमंत्रण समिति, स्वागत समिति, जलपान समिति, भोजनशाला समिति, पारितोषिक वितरण समिति, प्रचार प्रसार समिति,  टेंट व्यवस्था, साउंड व्यवस्था, लाइट व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था, चिकित्सा व्यवस्था, मैदान लाइन व जलछिड़काव समिति सहित अन्य व्यवस्थाओं पर सामूहिक चर्चा कर समितियों का गठन किया गया।

आयोजन से जुड़े योगेश पालीवाल ने बताया कि आयोजन को लेकर पाँच खेल मैदान हाईमास्क लाइटों के साथ तैयार हो रहे है। प्रतियोगिता में 52 गाँवो की 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी। आयोजन में मेवाड़ क्षेत्र के राजसमंद, उदयपुर, भीलवाड़ा जिले में निवासरत् खिलाड़ियों के साथ साथ मुंबई, अहमदाबाद, इंदौर, झाबुआ, भोपाल, देवास के भी प्रवासीय समाज बंधुओ की भागीदारी रहेगी।

इस अवसर पर गोर्धनलाल पालीवाल, प्यारेलाल पालीवाल, मांगीलाल पालीवाल, उदयलाल पालीवाल, प्रेमशंकर पालीवाल, केशूलाल पालीवाल, सूंदरलाल पालीवाल, देवनारायण पालीवाल, किशनलाल पालीवाल, सत्यनारायण पालीवाल, भगवतीलाल पालीवाल, मदन पालीवाल, प्रकाश पालीवाल, भंवरलाल पालीवाल, रामरतन पालीवाल, लीलाधर पालीवाल, नरेश पालीवाल, गणेश पालीवाल, जितेंद्र पालीवाल, योगेश पालीवाल, चंद्रप्रकाश पालीवाल, कमलेश पालीवाल, धाराशंकर पालीवाल, लक्ष्मीनारायण पालीवाल, ईश्वर पालीवाल, कैलाश पालीवाल, विनोद पालीवाल, हितेश पालीवाल सहित बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा गाँव के समाजजन व युवा साथी उपस्थित थे। 

हर वर्ष एक नया गाँव लेता है समाज का खेल ध्वज 

24 श्रेणी पालीवाल समाज सेवा समिति के अध्यक्ष मांगीलाल पालीवाल ने बताया कि 14 वर्ष पहले समाज के युवाओं में खेल जागृति व वर्ष भर में एक बार हजारों समाज जनों की उपस्थिति के सामाजिक सम्मेलन की परिकल्पना के साथ प्रथम बार वॉलीबॉल प्रतियोगिता को समिति द्वारा किशोर नगर मण्डा में आयोजित किया गया। आयोजन की सफलता व समाज के उत्साह से यह आयोजन आयोजित होने के साथ ही अलग अलग गाँव की युवाओं की टोली खेल ध्वज लेने लग गयी। गत वर्ष नाथद्वारा में आयोजित 13 वीं प्रतियोगिता के समापन समारोह पर बड़ी मोरवड़, छोटी मोरवड़, धर्मेटा के युवाओं ने सामूहिक रूप  से इस 14 वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता को छोटी मोरवड़ आयोजित करवाने के लिए खेल ध्वज लिया और इसी के समापन पर अगला गाँव खेल ध्वज लेगा। 

52 गाँवो की 100 से अधिक टीमें दिखाएगी खेल शौर्य

आयोजन समिति के भगवतीलाल पालीवाल धर्मेटा ने बताया कि पाँच खेल मैदान पर जावद, खमनोर, पिपलांत्री, साकरोदा, भेसाकमेड, उनवास, मंडा, ओडन, फतहनगर, सालोर, केसुली, केलवा, मुंडोल, नाथद्धारा, जनावद, मेरडा, भगवानदा, धोइंदा, रिछेड़, रूढ़ की भागल, माची की भागल, गांवगुड़ा, झालो की मंदार, चारभुजा, टाडा वाडा, मोराना, थुरावड़, थामला, काकरवा, कडदा, समीचा, सलोदा, जिलोला, वागड़, नांदूडा, वागडोला, भाणा, तासोल, पर्वतखेड़ी, पीपरड़ा, चंगेड़ी, ऊसर, जलफ़ा पोकर जी का खेड़ा, बोरज का खेड़ा, जोशियों की खाखला, व्यासों की खांखला, खमनोर की खेड़ी सहित 52 गांवो की 100 से अधिक टीमों के साथ हजारों की संख्या में समाजजनों की उपस्थिति रहेगी।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next