गोगुन्दा. पालीवाल ब्राह्मण महासभा मेवाड़ द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन बारहखेड़ा पालीवाल समाज, जोशियों की भागल में बड़े हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ.
इस अवसर पर समाज के श्री मीठालाल जोशी ने पालीवाल वाणी को बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि संत श्री कमलेश जी शास्त्री महाराज, रामकथा वाचक (खड़गदा, डूंगरपुर) रहे. मुख्य वक्ता के रूप में श्री धर्मनारायण जी जोशी, राष्ट्रीय अध्यक्ष पालीवाल ब्राह्मण महासभा, समाजसेवी मांगीलाल जी जोशी, विप्र फाउंडेशन राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष श्री नरेन्द्र जी पालीवाल साथ ही सोला खेड़ा एवं 44 श्रेणी पालीवाल समाज के अध्यक्ष के साथ R.S. श्री हेमेन्द्र जी नागदा भी उपस्थित रहे.
इसके साथ ही पालीवाल ब्राह्मण महासभा की उदयपुर एवं राजसमंद की समस्त कार्यकारिणी, समाज के वरिष्ठजन, मातृशक्ति एवं बड़ी संख्या में युवा भी समारोह में सम्मिलित हुए.
समारोह में पालीवाल ब्राह्मण महासभा द्वारा समाज के होनहार बच्चों को शिक्षा एवं सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया. संत श्री कमलेश जी शास्त्री महाराज ने समाज को एकजुट रहने एवं कर्तव्यों के प्रति समर्पित होने का संदेश दिया.
SDM श्री हेमेन्द्र नागदा ने बच्चों को एकाग्र होकर अपने लक्ष्य की प्राप्ति हेतु प्रेरित किया. समारोह में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन हुआ, जिनका सभी ने भरपूर आनंद लिया. कार्यक्रम के अंत में समाज के युवाओं, भामाशाहों एवं सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया गया तथा समारोह की सफलता का श्रेय संपूर्ण समाजजनों को समर्पित किया गया. मंच का सफल संचालन यशवंत शास्त्री द्वारा किया गया.