एप डाउनलोड करें

मेरी भाषा मेरा मान : राजस्थान साहित्य कला व संस्कृति पर संगोष्ठी का आयोजन संपन्न

राजसमन्द Published by: Paliwalwani Updated Sun, 27 Nov 2022 02:04 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद : मेरी भाषा मेरा मान कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्थान साहित्य कला व संस्कृति पर एक संगोष्ठी का आयोजन पालीवाल समाज की समाजसेविका श्रीमती पुष्पा पालीवाल के संचालन में उनके निज निवास पर आयोजित किया गया. इस अवसर पर आशा पुरोहित, वर्धिनी पुरोहित, इंदिरा जोशी, मधु पालीवाल, प्रतिभा पालीवाल, तुलसीदेवी जी सहित अनेक महिला साहित्यकारो ने राजस्थानी साहित्य व संस्कृति पर अपने विचार प्रस्तुत किए. श्रीमती पुष्पा पालीवाल ने मेरी भाषा मेरा मान कार्यक्रम की संचालिका भी हैं. 

आजादी के अमृत-महोत्सव वर्ष 2021 से मेरी भाषा मेरा मान कार्यक्रम का आरंभ किया गया. अभी तक अनेको आनलाइन व आफलाइन संगोष्ठियो के माध्यम से विभिन्न भारतीय भाषाओं व बोलियो के उन्नयन पर सुचारू रूप से काम किया जा रहा हैं. ब्रजभाषा, छत्तीसगढी भाषा, पोवारी भाषा के साथ राजस्थानी भाषा, कला व संस्कृति पर भी कई समृद्ध गोष्ठियो का आयोजन हुआ हैं. 

मेरी भाषा मेरा मान कार्यक्रम का आरंभ अन्तर्राष्ट्रीय श्यामा साहित्य कला संगम की संयोजिका व अध्यक्ष श्रीमती संगीता राजपूत “श्यामा“ जी द्वारा किया गया था. बात दे : श्रीमती पुष्पा पालीवाल को संस्था द्वारा श्यामा साहित्य सेवा सम्मान 2022 एवं विभिन्न अवसरों पर साहित्य पुरस्कारों से अनेक बार सम्मानित भी हो चुकी हैं.    

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next