एप डाउनलोड करें

गणतंत्र दिवस पर हार्दिक राणा बढ़ाएंगे राजसमंद का मान

राजसमन्द Published by: indoremeripehchan.in Updated Sun, 25 Jan 2026 01:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

Annu Rathore रुद्रांजली

राजसमंद.

राजसमंद जिले के रीछेड से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने वाले हार्दिक राणा, जो कि वर्तमान में मोहन लाल सुखाडिया विश्वविद्यालय, उदयपुर में अध्ययनरत है, दिल्ली में आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह के परेड में भाग लेंगे.

हार्दिक राणा के पिता राधेश्याम राणा पेशे से अध्यापक तथा राजसमंद जिला स्तरीय स्काउट गाइड मुख्यालय के हेड कमिश्नर  हैं, और माता निर्मला राणा भी राजसमंद स्काउट गाइड जिला मुख्यालय पर हैड क्वाटर ओपन गाइड यूनिट संचालित करती है.

हार्दिक ने बचपन से ही उनके मन में देशभक्ति का बीजारोपण करने का श्रेय अपने माता और पिता को दिया. नई दिल्ली मे सोमवार को आयोजित होने वाली गणतन्त्र दिवस समारोह की परेड में 6 राज एयर विंग NCC स्क्वाड्रन कैडेट के रूप मे भाग लेकर हार्दिक न केवल कुम्भलगढ वरन संपूर्ण मेवाड़ का नाम रोशन करेंगे.

हार्दिक उदयपुर विंग कमांडर नटराज डागुर के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व मे अपना प्रदर्शन करेंगे और वह स्काउट में राज्य स्तरीय पुरस्कार से भी सम्मानित हो चुके है. नई दिल्ली के मुख्य समारोह मे राजस्थान दल द्वारा परेड, ऑल इंडिया गार्ड ऑफ ऑनर एवं प्रधान मंत्री रैली मे cwo- द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी.

मुख्य समारोह की तैयारी के लिए पहले जयपुर एवं इसके बाद नई दिल्ली मे 45 दिन से सभी कैडेट्स कड़ी मेहनत के साथ तैयारी कर रहे हैं।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next