इंदौर.
इंदौर क्रिश्चियन महाविद्यालय विकास परिषद के अध्यक्ष एवं पूर्व कार्यपरिषद सदस्य तेज प्रकाश राणे एवं सचिन मनीष मोदी द्वारा संयुक्त रूप से अपने बयान में बताया है कि क्रिश्चियन कॉलेज की जमीन सरकारी घोषित किए जाने पर जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है तथा साथ ही साथ इंदौर जिला प्रशासन से मांग की है, कि इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज शहर के मध्य में स्थित होने के कारण सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्रों का उच्च शिक्षा का ऐतिहासिक प्राचीन केंद्र रहा है.
इस संस्था ने अनेक हाईकोर्ट न्यायाधीश, जिला कोर्ट न्यायाधीश, आईएएस, आईपीएस, अन्य विभाग के अधिकारी वरिष्ठ पत्रकार उद्योगपति, भाजपा एवं कांग्रेस के अनेक दलों के राजनेता एवं फिल्मी दुनिया के मशहूर महान गायक किशोर कुमार एवं भारत देश को खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं.
इस बात को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन से निवेदन करते हैं कि इस संस्था के परिसर एवं जमीन पर उच्च शिक्षा से संबंधित कार्य किया जाए. इंदौर जिला प्रशासन द्वारा इंदौर इंदौर क्रिश्चियन कॉलेज परिसर की जमीन पर अन्य विभागों को इस जमीन का उपयोग किया जाता है, तो पूर्व छात्र एवं वर्तमान छात्र इस निर्णय का विरोध करेंगे.
इस संबंध में भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं कॉलेज के पूर्व छात्र कैलाश विजयवर्गी जी एवं क्षेत्र क्रमांक 3 के विधायक राकेश शुक्ला (गोलू) क्रिश्चियन कॉलेज के पूर्व छात्र डॉ राजेश सोनकर जी (सोनकच्छ विधायक) एवं सावन सोनकर जी निगम मंडल अध्यक्ष (मध्य प्रदेश शासन कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त) के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं इंदौर जिला प्रभारी श्री मोहन यादव जी से मुलाकात करके अपनी बात रखेंगे.
इस संबंध में दिनांक 9 जनवरी 2026 को कुलपति देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर को महामहिम राज्यपाल मध्य प्रदेश शासन माननीय मुख्यमंत्री एवं उच्च शिक्षा मंत्री एवं इंदौर संभाग आयुक्त जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन प्रस्तुत किया था, जिसमें क्रिश्चियन कॉलेज का संचालन राज्य शासन या देवी अहिल्या विश्वविद्यालय द्वारा किया जाए तथा इस संस्था का उपयोग उच्च शिक्षा के क्षेत्र में ही किया जाए, यही मांग रखी थी. अन्यथा शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में एक बड़ा आंदोलन होगा. अति शीघ्र पूर्व एवं वर्तमान छात्र-छात्राओं की बैठक का आयोजन किया जाएगा.