बामन टूंकड़ा : पालीवाल ब्राह्मण समाज 44 श्रेणी के श्री नंदकिशोर गंगाराम जी दवे ने पालीवाल वाणी को बताया कि ब्रह्मलीन वरिष्ठ समाजसेवी श्री हरीशंकर जी दवे के सुपुत्र श्री मुकेश दवे का कल दिनांक 2 दिसंबर 2021 गुरूवार को प्रात : 6 : 00 बजे निधन हो गया हैं. जिनका अंतिम दाह संस्कार कल बामन टूंकड़ा जिला राजसमंद, राजस्थान मुक्तिधाम पर संपन्न हुआ. आप श्री पुरूषोत्तम दवे के अनुज थे.