पिपलांत्री.
समाज सेवा के लिए भारत के राष्ट्रपति द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित पालीवाल समाज के समाजसेवी श्री श्याम सुंदर पालीवाल ने पालीवाल वाणी को बताया कि पालीवाल ब्राह्मण समाज 24 श्रेणी पिपलांत्री की वरिष्ठ समाजसेविका श्रीमती रुक्मिणी बाई धर्मपत्नी स्व. श्री गोवर्धन लाल पालीवाल का आज दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को निधन हो गया है, जिनकी अंतिम यात्रा आज दिनांक 3 जून 2024 सोमवार को शाम 5. 00 बजे निज निवास पिपलांत्री जिला राजसमंद, राजस्थान से प्रस्थान होकर पिपलांत्री मोक्षधाम जाएगी.
आप सर्वश्री छगनलाल पालीवाल की पूजनीय माताजी थी.