एप डाउनलोड करें

बामन हेड़ा अपडेट : श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ के लिए निधि समर्पण अभियान का अनुठा तप

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal Updated Mon, 01 Mar 2021 11:16 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

बामन हेड़ा । श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र निधि समर्पण अभियान में एकत्रित समर्पण राशि को जमा प्रमुख, अन्य पदाधिकारी और गांव के सज्जनों की  मौजूदगी में कल दिनांक 28 फरवरी 2021 रविवार को माताजी मंदिर के प्रांगण में श्री जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के खाते में जमा कराने के लिए सुपुर्द की। ग्राम पंचायत बामनहेड़ा से (ऊलपुरा को छोड़कर, जो कि कोठारिया मंडल में आता है) कुल ₹ 3,72,541( तीन लाख बहोत्तर हजार पाँच सौ इक्तालिश) का संकलन हुआ।

●  पंचायत के विभिन्न ग्राम से प्राप्त राशि का संकलन इस प्रकार हैं :-

1. बामनहेड़ा  ₹ 1,87,500 Aaprox

2. खेडाणा ₹ 75,000

3. खुमानपुरा ₹ 39, 000 Aaprox

4. खिमाखेड़ा/केसरपुरा ₹ 22,120

5. रकमगढ़ ₹ 22,000 Aaprox

6. दूधपुरा ₹ 18,100

7. सरेमगरी ₹ 9,000 Aaprox

●  आप सभी स्वजनों का आभार एवं अभिनंदन

आप सभी स्वजनों का आभार एवं अभिनंदन जो इस महायज्ञ में सहभागी बने। मेरे साथ इस कार्य में जुड़ने के लिए सर्वश्री प्रेम सिंह जी, हंसराज तुलसीराम जी, जितेंद्र राधाकृष्ण जी, किशोर सिंह जी, शंभु भाई गायरी, भावेश वैष्णव जी, शंकर भाई गायरी, लक्षित नंदलाल जी, राधेश्याम किशन जी का विशेष सहयोग के लिए आत्मीयता से आभार। साथ ही सर्वश्री सरपंच साहब गोपाल जी जोशी, मोहन खेमराज जी, मनीष नारायण जी, अशोक ब्रह्मानंद जी, किशन लक्ष्मीलाल जी, भगवतीलाल देवीलाल जी, नंदलाल रंगलाल जी, अर्जुनलाल नारायण जी को साधुवाद जो निधि  समर्पण में अग्रणी रहे। उक्त यह जानकारी बामनहेड़ा खंड के निधि प्रमुख एवं युवा समाजसेवी श्री नरेश अर्जुन लाल जोशी ने पालीवाल वाणी को दी।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो- Devnarayan Paliwal-Devakishan paliwal...✍️

? निःशुल्क सेवाएं : खबरें पाने के लिए पालीवाल वाणी से सीधे जुड़ने के लिए अभी ऐप डाउनलोड करे :  https://play.google.com/store/apps/details?id=com.paliwalwani.app सिर्फ संवाद के लिए 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next