राजसमंद। जिले के लावासरदारगढ़ कस्बे में आकाशगंगा हीरो मोटर्स की ओर से आकाश गंगा मोटर्स सेल एंड सर्विस पॉइंट का शुभारंभ अभिजित मुहूर्त में वैदिक मंत्रोंचार के साथ रविवार को किया गया। निदेशक नितिन शर्मा ने बताया कि समारोह में आकाशगंगा के निदेशक सुनील तापडिय़ा, सतीश तापडिय़ा, चौधरी पेट्रोल पंप नाथद्वारा के निदेशक कैलाश चौधरी ने फीता काटकर सेल एंड सर्विस पॉइंट का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में पूर्व न्यायाधीश बसंतीलाल बाबेल, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजसमंद सत्यदेव शर्मा, पंचायत समिति सदस्य आमेट प्रवीण मेवाड़ा, नगर अध्यक्ष लावासरदारगढ़ कमलेश सेठ, समाजसेवी कैलाश मेवाड़ा, विनोद मेवाड़ा, देवीलाल मेवाड़ा, दुर्गेश जोशी, हस्तीमल सोनी, कालीचरण सेठ, अशोक सेठ, राकेश शर्मा, आकाश गंगा मोटर्स राजसमंद का स्टाफ सहित स्थानिय गणमान्य नागरीक उपस्थित थे। अतिथियों ने इस मौके पर ही नए ग्राहकों द्वारा बुक की गई मोटरसाईकिलों की चाबियां सौंपी।
फोटो राज पीएच 1 राजसमंद। हिरो मोटर्स सेल एंड सर्विस पॉइंट सरदारगढ़ का फिता काटकर शुभारंभ करते अतिथी।
पालीवाल वाणी ब्यूरो-Suresh Bhat...✍️
आपकी बेहतर खबरों के लिए मेल किजिए...
Email- paliwalwani2@gmail.com
पालीवाल वाणी हर कदम... आपके साथ...
?Paliwalwani News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और गूगल प्लस पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करे...Sunil Paliwal-Indore M.P.
*एक पेड़...एक बेटी...बचाने का संकल्प लिजिए...*