राजसमंद। जिले के मंडियाणा गांव में आयोजित 8 प्लेयर रात्रिकीलन क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए आशापुरा क्लब खटामला की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। प्रतियोगिता में विभिन्न क्षेत्रों की 24 टीमों ने भाग लिया। इसमें अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन की बदौलत आशापुरा क्लब खटामला व मोगाना क्लब की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल मैच के अन्तर्गत पहले बल्लेबाजी करते हुए मोगाना की टीम ने निर्धारित आठ ओवर में मात्र 44 रन बनाए और ऑल आउट हो गई। जवाब में उतरी आशापुरा क्लब की टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट खोकर छह ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी अपने नाम कर ली। प्रतियोगिता में श्रेष्ठ प्रदर्षन करने पर मैन ऑफ द मैच गोविन्द एवं मैन आफ द सीरिज गुंजन कुमावत रहे। इसके बाद आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि मंडियाणा ग्राम पंचायत सरपंच राजूदेवी वैष्णव तथा विषिष्ट अतिथि दिनेश वैष्णव, भैरूसिंह सिसोदिया, नरेन्द्र वैष्णव, रामसिंह, जयसिंह, जितेन्द्र रावल, डूंगरसिंह, भंवरसिंह, बहादुरसिंह आदि थे। अतिथियों ने विजेता आषापुरा क्लब खटामला टीम के कप्तान प्रेमसिंह को पुरस्कार स्वरूप 11 हजार रूपए की नकद राशि तथा ट्रॉफी प्रदान की। इस दौरान कप्तान प्रेमसिंह ने ईनामी राशि 11 हजार रूपए में से आधी राशि गौसेवार्थ गौशाला में भेंट करने की घोषणा की जिस पर उपस्थित जन समुदाय ने हर्ष व्यक्त करते हुए तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ उनका स्वागत किया। आयोजक मंडियाणा क्लब के लोकेष वैष्णव, मोहब्बत सिंह, भगवत सिंह, कालूसिंह, अनिल पालीवाल, पंकज वैष्णव आदि ने अतिथियों का माल्यार्पण व इकलई पहना कर स्वागत किया।
फोटो- ट्रॉफी के साथ विजेता आशापुरा क्लब खटामला की टीम।