एप डाउनलोड करें

शीतकालीन अवकाश में बंद रहेंगे कोर्ट

राजसमन्द Published by: Anil bagora Updated Mon, 26 Dec 2016 08:03 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। शीत कालीन अवकाश में जिला एवं सेशन न्यायाधीश अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश से संबंधित सभी न्यायालय 25 से 31 दिसम्बर तक बंद रहेंगे। शीतकालीन अवकाश में राजपत्रित एवं सार्वजनिक अवकाशों को छोडक़र इस सेशन खण्ड के ऐसे आवश्यक आवेदन पत्र जो सेशन न्यायालय, अपर सेशन न्यायालय के समक्ष पेश किए जाएंगे या लम्बित है, उन्हें नियमानुसार न्यायालयों के पीठासीन अधिकारी को सुनने एवं निपटाने के लिए निर्देशानुसार वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा लक्ष्मीकान्त वैष्णव को 25 से 28 दिसम्बर तक तथा अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद रतीश कुमार गर्ग को 29 से 31 दिसम्बर तक के लिए अधिकृत किया है। जिला एवं सेशन न्यायाधीश नरसिंह दास व्यास ने बताया कि इसी प्रकार इस शीतकालीन अवधि के दौरान जमानत एवं रिमांड संबंधी तथा अन्य आवश्यक सिविल मामलों को निपटाने के लिए संपूर्ण न्याय क्षेत्र के लिए सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट रेलमगरा उदयसिंह आलोरिया को 25 दिसम्बर से 28 दिसम्बर तक तथा सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट राजसमंद अनिता शर्मा को 29 से 31 दिसम्बर तक के लिए अधिकृत किया है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next