एप डाउनलोड करें

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के जन्मदिन पर ऊनी वस्त्र का वितरण

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Thu, 15 Dec 2016 07:58 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद (राज.)। पुर्व विधायक बंशीलाल गहलोत द्वारा पिछले 10 दिनों से लगातार ऊनी वस्त्र वितरण कार्यक्रम चल रहें। कार्यक्रम के अन्तर्गत भारत के राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के 81वें जन्मदिन पर रेलमगरा पंचायत समिति के अरड़किया आंगनवाड़ी केन्द्र व भामाखेड़ा आंगनवाड़ी केन्द्र पर बच्चों को ऊनी स्वेटर वितरित किए गए। गहलोत ने बताया कि इससे पूर्व क्षेत्र में करीब 251 छात्र-छात्राओं कों ऊनी स्वेटर वितरित किए जा चुके है। और कहा कि आगे भी जरूरतमन्द को ऊनी स्वेटर वितरित किए जा सकेंगे। कार्यक्रम के तहत 6 आंगनवाड़ी केन्द्र व भील बस्ती, बन्जारा बस्ती एवं राउप्राविओड़ा में बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। गहलोत ने कहा कि आगे भी जरूरतमन्द को ऊनी स्वेटर वितरित कियें जा सकेगें। कार्यक्रम में समाजसेवी एसडी व्यास, मनीषसिंह राठौड़, हरिवल्लभ पालीवाल, परसराम पोरवाड़, शंकरनाथ नंगाणी, कचंन राठौड़, कोमल पालीवाल व गोवर्धन लाल सुथार व प्रभुलाल बुनकर, राज्यावास के पुर्व सरपंच अर्जुनलाल पंचोली, चौकड़ी सरपंच रतनसिंह राजपुत, पुर्व सरपंच लहर सिंह राजपुत उस्थित थे।
 न्यूज सर्विस, राजसमंद। आंगनवाड़ी व स्कूल के बच्चों को ऊनी वस्त्र वितरीत करते पूर्व विधायक। फोटो-सुरेश भाट

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next