राजसमंद(राज.)। नगर युवा कांग्रेस द्वारा जलचक्की स्थित कार्यालय पर नवनियुक्त बार एसोसिएशन राजसमंद की कार्यकारिणी का नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा के नेतृत्व में भव्य आतिशबाजी के साथ एकलाई, प्रभु श्रीजी की छवि भेंट कर नवनिर्वाचित अध्यक्ष जयदेव कच्छावा, कोषध्यक्ष महेश सेन, सचिव दिनेश खटीक का स्वागत अभिनन्दन किया गया। इस मौके पर नगर अध्यक्ष कुलदीप शर्मा, एसी मोर्चा कांग्रेस जिलाध्यक्ष परसराम पोड़वाड़, युवा नेता समीर सुराणा, सचिव सुनील मेवाड़ा, देवाशीष बागोरा, मनोहर खटीक, राकेश खटीक, आरिफ हुसैन आदि कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।
राजसमंद-नव निर्वाचित बार एसोसिएशन कार्यकारिणी का स्वागत करते युकां कार्यकर्ता। फोटो-सुरेश भाट