एप डाउनलोड करें

हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के विजेताओं को दो लाख का इनाम

राजसमन्द Published by: Suresh bhatt Updated Sat, 01 Oct 2016 12:07 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। हल्दीघाटी वेदान रन टू ब्रीथ हाफ मैराथन के विजेताओं को दो लाख की इनामी रकम मिलेगी। जिसका आयोजन हल्दीघाटी में 9 अक्टूबर को होगा। मैराथन का आयोजन रोयोन सामाजिक संस्थान ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, वेदान इंडिया, सेलिब्रेशन माल और क्रियेटिव ब्रेन अकादमी के सहयोग से किया जा रहा है। अध्यक्ष डॉ अमीद मुराद ने बताया कि मैराथन की विभिन्न स्पर्धाओं में हिस्सा लेने वाले धावकों को दो लाख की इनामी रकम दी जाएगी। हल्दीघाटी रन टू ब्रीथ में ढाई किलोमीटर, पांच, दस व 21 किलोमीटर की दौड़ में धावक व जिले के स्कूली छात्र भी इस दौड़ में हिस्सा लेंगे। हाफ मैराथन रक्त तलाई शाही बाग व चेतक समाधि के बीच होगी। मुकाबले पुरुष व महिला दोनों वर्गों में होंगे। मुराद ने बताया कि 21 किलोमीटर हाफ मैराथन के विजेताओं को बीस हजार, दूसरे स्थान पर आने वाले धावकों को 15 हजार व तीसरा स्थान हासिल करने वाले धावकों को दस हजार रुपए मिलेंगे।

 

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next