राजसमंद। उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने ग्राम पंचायत सुन्दरचा के डिप्टी एवं टुकड़ा खुर्द के आंगनवाडी केन्द्रों तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान डिप्टी के आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत 12 में से नो तथा टुकड़ा खुर्द में पंजीकृत 12 में से छह बच्चे उपस्थित पाए गए। प्राथमिक विद्यालय टुकड़ा खुर्द एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय डिप्टी दोनों विद्यालयों में किचनशेड अपूर्ण एवं जीर्णशीर्ण होने से विद्यालय के कमरों में रसोई चल रही थी। अपूर्ण एवं जीर्णशीर्ण किचनशेंड की जांच के लिए विकास अधिकारी को आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी को बताया गया कि दोनों विद्यालयों में रसोई बनाने वाली महिलाओं को मासिक मानदेय एक हजार रूपए फरवरी 2016 तक ही मिला था। जिसके लिए उपखण्ड अधिकारी ने ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को आवश्यक निर्देश देकर भुगतान कराने को कहा। निरीक्षण के दौरान उपखण्ड अधिकारी ने पाया कि दोनों आंगनवाड़ी केन्द्र तथा प्राथमिक विद्यालय टुकडा खुर्द में बिजली व्यवस्था नहीं है। इस दौरान उन्होंने निजी प्रयासों से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में कम्प्यूटर के माध्यम से लर्निंग एड के माध्यम से ओडियो/ विजुअल तकनीक से बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने की प्रशंसा की।