एप डाउनलोड करें

जनसुनवाई 23 व 26 अगस्त को

राजसमन्द Published by: Suresh Bhat Updated Sun, 21 Aug 2016 09:22 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमंद। उपखण्ड अधिकारी राजसमन्द राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल ने बताया कि प्रत्येक माह के प्रथम गुरूवार की बजाय माह के प्रथम गुरूवार को पंचायत समिति राजसमंद के सभागार में प्रात: 10 बजे गुरूवारीय जनसुनवाई आयोजित की जाएगी। द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ बुधवार को प्रात: 10 बजे आयोजित होने वाली जनसुनवाई पूर्वानुसार ही होगी। उपखण्ड अधिकारी ने बताया कि इस जनसुनवाई कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त को सायं 6 बजे सुन्दरचा ग्राम पंचायत में तथा 26 अगस्त को अपराह्न 3 बजे धांयला में तथा सायं 6 बजे बोरज ग्राम पंचायत में जनसुनवाई/रात्रि चौपाल का आयोजन होगा।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next