एप डाउनलोड करें

रेलमगरा में 5 घंटे में 10 इंच बारिश पानी में बहे लिपिक ने बचाई जान

राजसमन्द Published by: Devnarayan Paliwal Updated Wed, 13 Jul 2016 03:27 PM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

रेलमगरा, राजसमंद (राज.) 
14 जुलाई उपखण्ड मुख्यालय सहित क्षेत्र के तमाम गांवों में बुधवार सुबह आठ से दोपहर एक बजे तक पांच घंटे में 10 इंच और इससे पहले सुबह आठ बजे समाप्त पिछले 24 घण्टों में 4 इंच बरसात से जनजीवन ठप हो गया। कई बस्तियां जलमग्न हो गईं। शाम को रेलमगरा क्षेत्र के आसपास से निचले गांवों में पानी घुसने से वहां जलभराव से लोग थम गएए जहां प्रशासन ने बचाव व राहत के इंतजाम फिर शुरू किए। इधरए पानी में बाइक के साथ बहे लिपिक ने 2 घंटे पेड़ से लिपट कर जान बचाई।
बुधवार तड़के तीन बजे से शुरू बरसात का दौर दोपहर एक बजे थमाए तब तक पिछले 29 घण्टों में कुल 14 इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश से रेलमगरा कस्बे के चामुण्डा माता मार्गए नई बस्तीए कालबेलिया बस्तीए नृसिंह द्वाराए तहसील कार्यालय सहित कई जगहों पर चार से पांच फीट तक पानी भर गया। बरसाती पानी घरों में घुसने से भारी नुकसान हुआ।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next