राजमसंद। युवाधनगर गाडरी समाज विकास संस्थान की ओर से महारानी अहिल्याबाई की 291 वीं जयंती पर विशाल वाहन रैली निकाली गई। सुबह 8 बजे विवेकानंद चौराहा से समाज के अध्यक्ष नानालाल गाडरी युवा अध्यक्ष मांगीलाल गाडरी ने रैली को भगवा झण्डा दिखाकर रवाना की। रैली विवेकानंद चौराहा से प्रारंभ होकर जेके मोड़, कांकरोली बस स्टेण्ड, जलचक्की, सौ फीट रोड़, बजरंग चौराहा सहित नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई राजनगर देव डूंगरी पहुंचकर धर्मासभा के रूप में संपन्न हुई। रैली के आगे डीजे की धूम पर जयकारे लगाते तथा हाथो में केसरिया झण्डा लहराते, युवा नाचते, थिरकते हुए चल रहे थे। इस दौरान रैली का शहर के प्रमुख चौराहों पर पुष्प वर्षा एवं शितल पेय पदार्थ पिलाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर उदयलाल गाडरी एमड़ी, किशनलाल गाडरी, गणेश गायरी, नारायणलाल, लेहरूलाल गाडरी, कैलाशंचद, भुरालाल गाडरी, तुलसीराम गायरी, लक्ष्मणराम, हेमराज गाडरी, शेषमल गाडऱी, किशनलाल गाडरी सहित सैकड़ो युवा कार्यकर्ता उपस्थित थे।
अहिल्या देवी जयंती के अवसर पर धनगर गाडरी समाज द्वारा निकाली गई वाहन रैली का कुमावत समाज रुण पछोर चौकी द्वारा अध्यक्ष सुन्दर लाल कुमावत के नेतृत्व में पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। वही समाज द्वारा वाहन रैली कार्यकर्ताओ के लिए जलपान की व्यवस्था की गई। कुमावत ने कहा की ऐसे धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन से धर्म का महत्व बढ़ेगा और सभी समाज दूसरे के कार्यकर्मो में सहयोग प्रदान करना चाहिए। राष्ट्र विकास एवं राष्ट्र हित के लिए ऐसे कार्यक्रम सार्थक सिद्ध होंगे। इस अवसर पर गिरिराज कुमावत, अखिल भारतीय क्षत्रिय कुमावत मंच जिलाध्यक्ष खुशकमल कुमावत, देवेन्द्र कुमावत, सुरेश कुमावत, मोहन कुमावत, प्रकाश कुमावत, मदन कुमावत सहित समाज के कई लोग उपस्थित थे।