राजसमंद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् ने गुस्वार को राज्यापाल के नाम जिला कलक्टर के.सी. वर्मा को ज्ञापन सौंपकर बताया की स्थानीय महाविद्यालय की समस्याओं को लेकर सरकार की शिक्षा नीति में सुधार किया जावे। शिक्षा में अनियमिता, प्रतियोगिता परीक्षा में नकल, शिक्षा में भ्रष्टाचार, शिक्षकों के रिक्त पद भरने, जिला मुख्यालय पर स्नाकोत्तर महाविद्यालय खोलने, पिजी परीक्षा केन्द्र खोलने सहित विभिन्न मांगों को लेकर दिया गया। इससे पंर्व परिषद् कार्यकर्ताओं द्वारा कांकरोली बस स्टेण्ड पर एकत्रित होकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए मुख्य मार्ग से होते हुए कलेक्ट्रट परिसर में जाकर प्रर्दशन के साथ नारेबाजी की गई। ज्ञापन के दौरान जिला संयोजक ललित खिचीं, सह जिला संयोजक गिरीश पालीवाल, किशन कुमावत, अनिल कुमावत, अनिल खटीक, आशिष पालीवाल, नरेश कुमावत, भरत सावंरीया, अरविन्द आचार्य, चेतन जोशी, राकेश सिंदल, भीमराज आमेटा, नारायण गुर्जर, हिम्मतसिंह राव, ईश्वर पाहाडिय़ां, कैलाश पुरोहित, पुष्कर कुमावत, यशवन्त सिंदल सहित सैंकड़ों कार्यकर्ता मौजुद थे।
कार्यकर्ता सम्मेलन
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् को जिले का पुर्व कार्यकर्ता सम्मेलन एवं स्नेह मिलन समारोह 9 अगस्त रविवार को प्रात: 10 बजे गायत्री शक्ति पीठ किशोरनगर मण्डा में आयोजित होगा। कार्यक्रम संयोजक हितेश पालीवाल ने बताया की स्नेह मिलन समारोह में मुख्यअतिथि पुर्व केन्दीय छात्रसंघ अध्यक्ष विश्वविद्यालय उदयपुर व सांसद हरिओमसिंह राठौंड़, विशिष्ठ अतिथि आनन्द पालीवाल एवं मुख्य वक्ता क्षैत्रिय संगठनमंत्री संजय पाचपौर होगें।
फोटो:- कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते परिषद् कार्यकर्ता।