एप डाउनलोड करें

युवक कांग्रेस राजसमन्द ने सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

राजसमन्द Published by: Ayush Paliwal/Suresh Bhat Updated Wed, 05 Aug 2015 04:40 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

राजसमन्द। युवक कांग्रेस के तत्वाधान में कांग्रेस के 25 सांसदों को सदन से निलम्बित करने पर युवक कांग्रेस राजसमन्द ने भाजपा सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया। रवि गर्ग प्रदेश महासचिव ने बताया की इस तरह का निलंबन लोक तांत्रिक व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह हे। क्योंकि सत्ता पक्ष द्वारा बहुमत के आधार पर विपक्ष के अभिमत को दर किनारा करना जनता की आवाज को दबाने जेसा हे। भाजपा भ्रष्टाचार एवं अनियामिताओ को बढ़ावा देने वाले एवम् अपने केंद्रीय मंत्रियो को हटाने के स्थान पर उनको बढ़ावा दे रहे हे। इस दौरानं भगवत सिंह गुर्जर, प्रदीप पालीवाल, मांगीलाल टाक, चुन्नीलाल पंचौली, नगर अध्यक्ष कुलदीप शमार्,  बहादुर सिंह चारण, छात्रनेता भूपेश सिंह सौलंकी, शंकर सचदेव, हीरालाल सेन, विकास धाभाइर्, घनश्याम बागोरा, संपत खटीक, परसराम पोरवाड़, राजु गौरवा, समीर सुराणा सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।

फोटो- संसद से कांग्रेस के 25 सांसदों को सदन से निलम्बन के विरोध में भाजपा सरकर का पुतला दहन करते युवक कांग्रेस कार्यकर्ता।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next