एप डाउनलोड करें

श्रीगंगानगर : जर्जर दीवार के ढहने से जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Fri, 03 Feb 2023 02:05 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

श्रीगंगानगर :

शहर वार्ड सं 35 भीड़भाड़ वाला प्रमुख बाजार 2-ए स्वामी दयानंद मार्ग निकट पी सी ज्वलैर्स शोरुम, अष्ट दशक पूर्व निर्मित तीन मंजिला इमारत के फुटपाथ को दुकान में सम्मिलित करके दीवार में छ: फीट लंबा अवैध शेड लगा लेने से जर्जर दीवार की मरम्मत में सहायक-पाड़ या मचान नहीं लगने पर इमारत मालिक जीर्ण-शीर्ण दीवार की मरम्मत नहीं करवा सकने में बेबस हैं. 

जर्जर अवस्था में खड़ी दीवार के ढहने से प्रमुख बाजार में जानलेवा हादसा कभी भी घटित हो सकता है. निदेशक स्थानीय निकाय निदेशालय, राजस्थान सरकार जयपुर व उप निदेशक बीकानेर के आदेश की अवेहलना करते हुए आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर पल्ला झाड़ रहा है कि बाजार में अनाप शनाप अवैध शैड लगे होने से मात्र इसी एक को हटाना असंभव है, लेकिन दीवार की जर्जर अवस्था पर चुप्पी साधते हुए जानलेवा हादसा घटित होने की आशंका के प्रति लापरवाह हैं. सात वर्ष से राजस्थान संपर्क पोर्टल परिवाद को खानापूर्ति करके बंद किया जा रहा हैं.

पवन कुमार सिंगल

(सेवानिवृत्त कार्मिक भारत सरकार) इमारत मालिक, 3/55 हाउसिंग बोर्ड जवाहरनगर, श्रीगंगानगर(राजस्थान)-335001

मो.न. 93518-57170

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next