जयपुर। राजस्थान के नागौर जिले के चितावा थाना क्षेत्र में तीन हथियारबंद बदमाश आभूषण की दुकान से जेवरात और नगदी लूट कर फरार हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटेवा ने बताया कि पांचवा गांव में आभूषण की एक दुकान पर तीन हथियारबंद बदमाशों ने मालिक को पिस्टल दिखाकर दो लाख रूपये नकद, सोने के करीब सवा किलो आभूषण और करीब डेढ़ किलोग्राम के चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गये। उन्होंने बताया कि आभूषण की दुकान और घर एक ही परिसर में है।
बदमाश एक वाहन में सवार होकर आए थे। कटेवा ने बताया कि दुकान के मालिक की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर तीनों बदमाशों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 395 (डकैती) और 452 (बिना अनुमति घर में घुसना, चोट पहुंचाने के लिए हमले की तैयारी, हमला या गलत तरीके से दबाव बनाना) के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि क्षेत्र में नाकाबंदी की गई है और सीसीटीवी फुटेज के जरिये बदमाशों की पहचान के प्रयास किये जा रहे है।