एप डाउनलोड करें

Jabalpur News : रेलवे स्टेशन पर बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने वाला आरक्षक सस्पेंड, VIDEO हुआ था वायरल

मध्य प्रदेश Published by: Paliwawani Updated Sat, 30 Jul 2022 12:55 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

जबलपुर। मध्यप्रदेश पुलिस का अमानवीय चेहरा आया सामना जबलपुर रेलवे स्टेशन पर स्टेशन के प्लेटफार्म पर एक पुलिसवाले ने बड़ी ही बेरहमी से बुजुर्ग की पिटाई। वीडियो में स्पष्ट नज़र आया रहा है की वर्दी का रौब पुलिस वाले पर इस कदर हावी हुआ कि वो इंसानियत ही भूल गया। पुलिसकर्मी पहले बुजुर्ग को धक्का देकर प्लेटफॉर्म पर गिरा दिया उसके बाद बर्बरता के साथ लात -घुसे बुजुर्ग पर बरसा दिए। इतने से भी उसका मन नहीं भरा तो बुजुर्ग के दोनों पैर पकड़कर घसीटता हुआ दूसरे प्लेटफॉर्म तक लें जाता है। उसके बाद रेल लाइन की ओर पीठ के बल शरीर का आधा लटका कर बड़ी ही निर्दयता से प्राइवेट पार्ट पर पैर से वार करता है ।

वीडियो वायरल होने के बादआरक्षक सस्पेंड

बुजुर्ग को बेरहमी से पीटने वाले आरक्षक को सस्पेंड कर दिया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद लिया गया फैसला। आरक्षक का नाम अनंत मिश्रा है और वो रीवा के लोह थाने में पदस्थ है। रीवा एसपी नवनीत भसीन को जब इस मामले की जानकारी मिली तो उन्होंने आरक्षक को सस्पेंड कर दिया। वहीं रेल एसपी ने भी मामले में जांच शुरू कर दी है।

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next