एप डाउनलोड करें

चार नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज : जिले में अब तक लिए 4563 सैंपल : 4415 की जांच रिपोर्ट आई : 148 की जांच रिपोर्ट आनी शेष

राजस्थान Published by: Paliwalwani Updated Tue, 09 Jun 2020 11:42 AM
विज्ञापन
Follow Us
विज्ञापन

वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें

सवाई माधोपुर। (सीताराम गर्ग गंगापुर सिटी की नजर...) जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाडिया ने बताया कि जिले में कोरोना का प्रसार नहीं हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे है। प्रशासन, पुलिस एवं चिकित्सा विभाग द्वारा आपसी समन्वय एवं लोगों के सहयोग से कोरोना से लडी जा रही लडाई में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है। जिले में अब तक दर्ज किए गए कोरोना पॉजिटिव केसों में से 17 केस नेगेटिव होकर रिकवर हो चुके है। वहीं सोमवार को आई जांच रिपोर्ट में जिले में चार नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है।  

सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि कलेक्टर के निर्देशन में जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए है। सोमवार को जिले में गंगापुर सिटी के नर्सिंग कोलोनी का 29 वर्षीय युवक, गंगापुर के रिया हॉस्पीटल से 30 वर्षीय युवक एवं महुकलां का 52 वर्षीय प्रोढ तथा बामनवास पंचायत समिति के पिपलाई का 28 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव दर्ज की गई है। जिले में अब तक 4563 सैंपल लिए गए है। जिनमें से 4415 की रिपोर्ट आ चुकी है, शेष 148 की जांच रिपोर्ट आनी शेष है। उन्होंने बताया कि सबको सजग, सतर्क, सावधान एवं जागरूक रहने की आवश्यकता है। कोरोना रूपी अदृश्य शत्रु से लडाई को जीतने के लिए प्रोटोकाल का पालन करें, बार बार साबुन से हाथ धोएं, सेनिटाइजर का प्रयोग करें। कलेक्टर ने बताया कि जिले में सोमवार को मिले चार पॉजिटिव केस सहित कुल 44 कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए है। जिनमें से 17 रिकवर हो चुके है। नए कोरोना पॉजिटिव दर्ज किए गए मरीजों की कांन्टेक्ट हिस्ट्री ट्रेस कर उनके संपर्क में आए लोगों को क्वारंटीन करने तथा सैंपल लेने का कार्य करने में चिकित्सा विभाग पूरी तत्परता से जुटा है। मेडिकल प्रोटोकॉल एवं एडवाइजरी की पालना करेंः- कलेक्टर ने लोगों से अपील की कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को सावधानी के साथ प्रोटोकॉल की पालना करते हुए जीते। इस लड़ाई में वही बड़ा योद्धा है जो सोशल डिस्टेसिंग की पालना करते हुए एडवाईजरी एवं मेडिकल प्रोटोकाल को फोलो करें। लोग अपने मनोबल को मजबूत रखे, अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकले।

● पालीवाल वाणी ब्यूरो...✍️

? Whatsapp पर हमारी खबरें पाने के लिए हमारे मोबाइल नंबर 9039752406 को सेव करके हमें नाम/पता/गांव अथवा/शहर की जानकारी व्हाट्सएप पर Update paliwalwani news लिखकर भेजें... 09977952406-09827052406

और पढ़ें...
विज्ञापन
Next